13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने किया रिहा

साढ़े 5 घंटे बाद पुलिस ने किया सपा विधायक को किया रिहा हिरासत में लेने के बाद पुलिस लाईन लेकर आई थी पुलिस समर्थकाें ने लगाए भाजपा विराेधी नारे

2 min read
Google source verification
rampur news

आजम खान

रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम को बुधवार को पुलिस ने साढ़ें 5 घंटे तक हिरासत में रखा। पुलिस उन्हे हिरासत में लेने के बाद पुलिस लाइन ले गई थी। यहां पुलिस ने उनसे क्या पूछताछ की इस बारे में अधिकारिक रूप से काेई सूचना नहीं मिल पाई है।

रिहाई के बाद समर्थकाें ने लगाए भाजपा विराेधी नारे

अब्दुला आज़म की गिरफ्तारी काे लेकर उनके समर्थकाे में काफी नाराजगी दिखी। अब्दुल्ला आजम की रिहाई के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जब आज़म अब्दुल्ला काे पुलिस ने रिहा किया ताे समर्थक उनसे यही जानना चाह रहे थे कि पुलिस ने उनके साथ क्या सलूक किया ? समर्थक उनसे पूछते हुए नजर आए कि पुलिस ने आपसे क्या पूछताछ की? क्या आपका कोई गुनाह पुलिस ने बताया ? पर आजम अब्दुल्ला चुप रहे उन्हाेंने मीडिया काे भी कोई बयान नहीं दिया। पुलिस लाइन से रिहा हाेने के बाद वह अपने समर्थकाें के साथ चुपचाप पुलिस लाइन से निकलकर कार में बैठे और कार में बैठकर और घर की ओर निकल गए। अबदुल्ला के समर्थन में समाजवादी पार्टी के तमाम लोग और महिलाएं, युवक, युवतियां यहां तक कि बुजुर्ग महिलाएं भी आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की रिहाई तक 5 घंटे कड़ी धूप में बैठी रहे। इंतजार करते रहे कि कब रिहाई हो और हम उन्हें अपने साथ ले जाएं।

बुधवार को सुबह से ही पुलिस अफसरों के साथ-साथ एडीएम प्रशासन, एसडीएम सिटी मजिस्ट्रेट भारी पुलिस बल के साथ आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मगद अली जौहर विश्वविद्यालय के अंदर पहुंचे। यहां पर कुछ इमारतों में उनको तलाशी लेनी थी। कोशिश के बाद भी जब वह कामयाब नहीं हुए तो बाद में उन्होंने एक कमरे का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन ताला नहीं टूटा। इस मौके पर एडीएम प्रशासन ने बताया कि हर हाल में ताले तोड़े जाएंगे और ताला तोड़ने के बाद अंदर की इमारतों की तलाशी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि तलाशी का जाे विराेध करेगा या सरकारी काम में बाधा डालेगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले मंगलवार को भी पुलिस ने इसी जौहर विश्वविद्यालय की सेंट्रल मुमताज लाइब्रेरी से कथित रूप से 2000 चोरी की पुस्तकें बरामद की थी। बुधवार काे एक बार फिर पुलिस ने यहां छापेमारी की लेकिन दौरान आजम खान के ऑफिस का ताला पुलिस के अफसर तोड़ पाए। अफसरों ने बताया कि आजम खान के ऑफिस के अलावा आजम खान के नाम से एक म्यूजियम है। उस म्यूजियम की भी तलाशी ली जाएगी।