scriptAzam khan which case acquitted then now plaintiff statement | जिस केस में आजम हुए बरी, उसमें वादी का आया बयान, बोला- डीएम के दबाव में लिखवाई थी एफआईआर | Patrika News

जिस केस में आजम हुए बरी, उसमें वादी का आया बयान, बोला- डीएम के दबाव में लिखवाई थी एफआईआर

locationरामपुरPublished: May 26, 2023 06:27:54 pm

Submitted by:

Anand Shukla

हेट स्पीच मामले में आजम खान को सजा मिली थी और उनकी विधायकी गई थी। अब इस मामले को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है।

azam_khan_.jpg
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में बड़ी राहत मिली है। रामपुर के सेशन कोर्ट ने आजम खान को बरी कर दिया है। बता दें कि 7 अक्टूबर 2022 को रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट यानी मजिस्ट्रेट ट्रायल से आजम खान को 3 वर्ष की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी विधायकी चली गई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.