Up news: रामपुर की महिलाओं से पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में जुडे़। वहीं, रामपुर बीजेपी विधायक ने आजम खान को फ्रॉड कहा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि रामपुर के मुस्लिम हमेशा बीजेपी के साथ रहे हैं।
Up news: रामपुर की जनता के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के दो जिलों को अपने कार्यक्रम में शामिल किया। पहला जिला रामपुर और दूसरा ललितपुर था। कार्यक्रम में रामपुर की अल्पसंख्यक समाज की काफी तादाद में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुई. जहां सभी ने मन की बात कार्यक्रम को बड़े ध्यान से सुना।
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां को लेकर मीडिया कर्मियों ने जब सवाल किया तो शहर विधायक आकाश सक्सेना ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप किस आजम की बात कर रहे हैं। रामपुर में तो बहुत सारे आजम खां हैं। फिर जवाब आया कि मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी वाले आजम खां की।
"कौन से आजम की बात कर रहे हैं"
इस पर जवाब देते हुए कहा कि किताब चोर आजम, चार सौ बीस आजम, जिसकी यूनिवर्सिटी से कुरान बरामद हुई, जिसने अपने बेटे के दो-दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाए और लोगों की जमीनों पर कब्जा करने वाले अपराधी आजम खां की बात कर रहे हैं। जबकि, रामपुर में हजारों आजम खां शरीफ हैं।
आजम अपने कर्मों की सजा भुगत रहे
कहा कि अपराधी आजम खां अपने किए गए कर्मों की सजा भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब रामपुर में भेदभाव नहीं, बल्कि सबके सहयोग से और सभी के लिए काम होगा। धर्म और जाति के भेद को जनता ने समाप्त कर दिया है।