
यूपी में रामपुर सीट से बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी को दोबारा जान से मारने की धमकी मिली है। पहली धमकी मिलने के बाद उन्होंने इस मामले में केस दर्ज कराया था। अब उन्हें केस वापस लेने को कहा गया है। वापस नहीं लेने पर हत्या करने की धमकी दी गई है। इस मामले की जांच में सिविल लाइन्स पुलिस जुट गई है।
सांसद घनश्याम सिंह लोधी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसपी अशोक कुमार शुक्ला से की थी। एसपी के आदेश पर सिविल लाइन्स पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उन्हें फिर से धमकी मिली है।
केस वापस ना लेने पर धमकी
कल यानी 6 जनवरी की रात 10:50 बजे को उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज आया। इसमें लिखा था, “केस वापस ले लो, वरना तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। बहुत जल्दी आपको निशाना बनाएंगे, अगर आपने केस वापस नहीं लिया तो..” धमकी देने वाले ने खुद को ‘लश्कर-ए-खालसा’ संगठन का संदीप सिंह खालिस्तानी बताया है।
व्हाट्सएप पर मिली मारने की धमकी
भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने पत्रिका को बताया, “पहले मुझे व्हाट्सएप कॉल आए जो मैंने नहीं उठाया, इसके बाद धमकी भरे मैसेज आए।” व्हाट्सएप मैसेज में आई धमकी में लिखा था कि अगर तुमने बीजेपी नहीं छोड़ी तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा। संदीप सिंह खालिस्तानी ने मैसेज में लिखा कि पूरे हिंदुस्तान में बीजेपी, RSS और इंडियन आर्मी पहले से उनके निशाने पर हैं।
किसान मोर्चा के नेता को भी मिली धमकी
मुरादाबाद के एक बीजेपी कार्यकर्ता को ठीक इसी तरह का धमकी भरा मैसेज मिला है। मुरादाबाद के छजलैट के रहने वाले वीर सिंह सैनी भाजपा के किसान संगठन 'किसान मोर्चा' के नेता हैं। उनको भी धमकी वॉट्सऐप पर ही मिली है। उसके पास मैसेज बुधवार को सुबह लगभग साढे़ ग्यारह बजे आया था। यहां पर भी बीजेपी, आरएसएस के अलावा भारतीय सेना के खिलाफ नारेबाजी की गई। पुलिस अभी इस नंबर को ट्रेस कर रही है।
Published on:
07 Jan 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
