31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर में दिनदहाड़े मिला था युवक का रक्तरंजित शव, पुलिस ने इस तरह से किया मर्डर का खुलासा

Rampur: रामपुर में 7 अक्टूबर को दिनदहाड़े एक युवक का रक्तरंजित शव मिला था। मृतक युवक पूर्व प्रधान का भतीजा था। युवक के गले सहित शरीर पर कई जगह चाकुओं से गोदने के निशान मिले थे।

2 min read
Google source verification
bloody-body-of-a-young-man-was-found-in-broad-daylight-in-rampur.jpg

Rampur Murder: पुलिस के अनुसार प्रधान के भतीजे की हत्या उसके सगे भाई ने बदमाशों के साथ मिलकर की थी, जिसका पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। रामपुर में 7 अक्टूबर को दिनदहाड़े एक युवक का रक्तरंजित शव मिला था। मृतक युवक पूर्व प्रधान का भतीजा था। युवक के गले सहित शरीर पर कई जगह चाकुओं से गोदने के निशान थे। मृतक की पहचान ग्राम पंचायत चमरौवा के पूर्व प्रधान नन्हें अली के 26 वर्षीय भतीजे शादाब अली पुत्र इब्ने अली के रूप में हुई थी।

एसपी ने बताया
गांव से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर रेलवे क्रॉसिंग के पास जंगल में शादाब अहमद का शव पड़ा मिला था। शादाब अली के गले और शरीर पर कई जगह चाकुओं से गोदने के निशान थे। शरीर बुरी तरह से रक्तरंजित था। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गांव में लगे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरे को खंगाला गया तो वह किसी के साथ बाइक से जाता हुआ दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें:दिल दहला देने वाली घटना, 2 बेटों की हत्या कर महिला ने किया सुसाइड, मचा कोहराम

कैमरा से मिली मदद
इसी बिंदु पर काम करते हुए जब छानबीन की गई तो सारा मामला साफ हो गया। राजेश द्विवेदी ने बताया कि शादाब अहमद का सगा भाई असीम उर्फ मुन्ना उर्फ फैज़ू ने शादाब की हत्या पेशेवर हत्यारों से कराई थी। भाई असीम ने तीन आरोपियों को 10 लाख देने का वायदा किया और 1 लाख रुपए पेशगी भी दी।

भाई असीम अपने भाई से जमीन बेचने में हिस्सा नहीं मिलने से नाराज था। रास्ते से हटाने के लिए उसने पेशेवर हत्यारों से उसकी हत्या करवा दी। एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सगे भाई सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आला कत्ल और फिरौती के 63 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

Story Loader