29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन पर लाटरी के बारे में बताया, कारोबारी झांसे में आया, ठगे इतने लाख रुयपे

Rampur News: लाटरी का झांसा देकर एक व्यक्ति से 13 लाख रुपये ठग लिए। मामला साइबर थाने पहुंचा तो साइबर थाने की पुलिस ने 6 लाख रुपये वापस कराए।

less than 1 minute read
Google source verification
Rampur Hindi News

Rampur Hindi News: साइबर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कारोबारी को ऑनलाइन लाटरी से रकम दोगुना होने का झांसा दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने कई बार में 13 लाख रुपये ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर कर दिए। ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस से संपर्क किया।

झांसा देकर ठगे 13 लाख
साइबर थाने की पुलिस ने 6 लाख रुपये वापस कराए हैं। जबकि पुलिस बाकी की रकम वापस कराने में जुटी हुई है। शहर के व्यापारी असगर ने एसपी को पिछले माह एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उसने कहा था कि लाटरी का झांसा देकर उससे 13 लाख रुपये की ठगी की गई है।

यह भी पढ़ें:पुलिस ने काटा चालान तो युवक ने बाइक में लगा दी आग, जानें क्या है मामला?

सर्विलांस टीम ने वापस कराए 6 लाख
एसपी के आदेश के बाद साइबर थाने के पास यह मामला पहुंचा। साइबर थानाध्यक्ष संजय कुमार व उनकी टीम ने सर्विलांस की मदद से 6 लाख रुपये वापस करा दिए। शेष धनराशि को वापस कराने हेतु नव गठित साइबर क्राइम टीम को एसपी ने निर्देश दिए हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया पीड़ित के खाते में धनराशि वापस कराई गई है। एसपी ने साइबर क्राइम टीम की सफलता पर टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

फोन कॉल कर लाटरी का दिया था झांसा
साइबर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित असगर के पास एक कॉल आई थी। जिसमें आरोपी ने ऑनलाइन लाटरी के जरिये रकम दोगुना होने का झांसा दिया था। इसके बाद पीड़ित फोन करने वाले की बातों में आ गया और उसने कई बार में 13 लाख रुपये ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिनों बाद आरोपी का फोन बंद आने लगा और उसे कोई रकम नहीं मिली तब उसने शिकायत की।

Story Loader