
Rampur Murder: लहूलुहान हालत में मिला युवक का शव..
Rampur Murder News: रामपुर के शाहबाद में आलू के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
बता दें कि प्रेम प्रसंग के शक में युवती के भाई और पिता समेत चार लोगों पर यशपाल (23) की हत्या कर देने का आरोप लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करली है। 15 अगस्त को ढकिया निवासी लाखन के बेटे राजेश ने रवानी पट्टी उदा गांव निवासी यशपाल के खिलाफ इनकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर ले जाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने आरोपी यशपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसी पुरानी रंजिश को लेकर अब गुरुवार सुबह को यशपाल की हत्या कर शव ढकिया और रवानी पट्टी के रास्ते में स्थित आलू के खेत में फेंक दिया। रास्ते से लोगों जब गुजरे तो रक्तरंजित हालत में पड़े मिले शव को देखकर सनसनी फैल गई।
मामले में एसपी ने बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसमें यशपाल जेल गया था। तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ और एसटीएससी में रिपोर्ट दर्ज करली है। दो हत्यारोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Published on:
20 Feb 2025 06:12 pm

बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
