
Rampur Upchunav: भाजपा की इस नेत्री के खिलाफ उपचुनाव लड़ सकती हैं Dimple Yadav
रामपुर। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में मैदान में उतर सकती हैं। चर्चा है कि सपा मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट रामपुर से उनको टिकट दे सकती है। रामपुर को सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) का गढ़ माना जाता है।
Azam Khan ने विधानसभा से दिया था इस्तीफा
रामपुर (Rampur) विधानसभा सीट से आजम खान (Azam Khan) नौ बार विधायक रह चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह रामपुर से जीतकर पहली बार संसद पहुंचे। इस वजह से उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि इस साल के अंत में यूपी में उपचुनाव हो सकते हैं। इसके लिए दावेदारों ने दौड़-भाग भी शुरू कर दी है। रामपुर (Rampur) से आजम खान की पुत्रवधु का भी नाम चल रहा है। साथ ही चर्चा यह भी है कि रामपुर से डिंपल यादव (Dimple Yadav) चुनाव मैदान में उतर सकती हैं।
लोकसभा चुनाव में भी दिया था जया प्रदा (Jaya Prada) को टिकट
चर्चा यह भी है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) यहां से फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को मौका दे सकती है। जया प्रदा को भाजपा (BJP) की तरफ से 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से टिकट दिया गया था। नामांकन से कुछ वक्त पहले ही जया प्रदा (Jaya Prada) को भाजपा (BJP) में ज्वाइन कराया गया था। लोकसभा चुनाव में भले ही जया प्रदा (Jaya Prada) आजम खान (Azam Khan) से हार गई थीं लेकिन दोनों की अदावत एक बार फिर खुलकर सामने आ गई थी। चुनाव के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आजम खान पर चुनाव आयोग ने दो बार कार्रवाई भी की थी। अब माना जा रहा है कि भाजपा (BJP) विधानसभा उपचुनाव में जया प्रदा (Jaya Prada) को फिर से मैदान में उतार सकती है।
Published on:
16 Jul 2019 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
