
रामपुर: संसद में भले ही तीन तलाक के खिलाफ कानून बन गया हो, लेकिन बावजूद इसके मामले कम होने का नाम नहीं ले रहें हैं। ताजा मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पति ने दहेज़ न देने पर पत्नी को साउथ अफ्रीका से फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
2012 में हुई थी शादी
थाना क्षेत्र के अजीतपुर गांव निवासी शमशीर जहां का निकाह उत्तराखंड बाजपुर निवासी रिजवान से 2012 में हुआ था। शिकायत की गयी है कि शादी के कुछ दिनों बाद वाह काम के लिए साउथ अफ्रीका चला गया। फिर दो साल बाद वापस लौटा। इस दौरान उसके ससुराली दहेज़ को लेकर लगातार दबाब बना रहे थे। यही नहीं उसके मारपीट कर घर से बाहर भी निकाल दिया था। इस बीच परिवार वालों ने रिजवान से यहां रहकर ही काम करने को कहा लेकिन वो नहीं माना और फिर वापस चला गया।
फोन पर दिया तीन तलाक
शमशीर जहां ने बताया कि इसी पांच अगस्त को साउथ अफ्रीका से फोन आया और फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। बोला कि पुलिस में शिकायत करने के बाद अब तुम्हें अपने साथ नहीं रखूंगा।
होगी कार्यवाही
इस मामले में थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है, कानून के मुताबिक जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
18 Aug 2019 10:03 am

बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
