
मुरादाबाद। घर में रहकर पढ़ाई नहीं करने को लेकर आठवीं क्लास के छात्र को आईएफएस अधिकारी पिता ने डांट दिया। जिससे नाराज होकर बेटा घर छोड़कर फरार हो गया। बेटे के फरार हो जाने से घर में कोहराम मचा है। पिता ने अपने बेटे की गुमशुदगी थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई है।पर अभी तक पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है।
दरअसल, गुमशुदा सर्वेश मानव पुत्र श्री कन्हैया पटेल(IFS आफिसर) उम्र 14 वर्ष निवासी म0 न0 बी-16 दीनदयाल नगर साईं मन्दिर रोड़ एमडीए कालोनी थाना सिविल् लाइन मुरादाबाद में अपने माता पिता के साथ रहता था। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था। इन दिनों अपने घर रहकर ही तैयारी कर रहा था। दिनाँक 04-09-2020 को उसे पिता ने डांट दिया। जिसको लेकर बेटा घर छोड़कर फरार हो गया।
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि कन्हैया पटेल ने अपने बेटे की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई है। बताया गया कि घर में पढ़ाई नहीं करने को लेकर पिता ने अपने बेटे की डांट फटाकर लगा दी। जिससे नराज होकर वह घर से कहीं चला गया है। उसका हुलिया-आँख कान नाक कद औसत लंबाई -5 फ़ीट रंग गेहुआ नीली टी शर्ट लाइन दार हाफ जींस पैरो में हवाई चप्पल पहने है। हमने उसे ढूढने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट तक का सहारा लेकर गुमशुदा बच्चे को ढूढने का प्रयास किया जा रहा है। हमने कुछ नबर भी जारी किए हैं कि इस बच्चे से सम्बंधित कोई जानकारी मिले तो हमें हमारे मो0 न0 7579421450 , 8938832247,9454404037 पर सम्पर्क करें।
बता दें कि कन्हैया पटेल आईएफएस आफिसर हैं जोकि मूल रूप से बिहार के बॉडर पर रहने वाले हैं। हाल ही में उनकी पोस्टिंग मुरादाबाद में हुई है। थाना सिविल लाइन इलाके की बी 16 दीनदयाल नगर साईं मंदिर रोड एमडीए कॉलोनी में अपनी पत्नी बेटे के साथ रहते थे। उनका बेटा घर में रहकर पढ़ाई के प्रति कम खेल में ज्यादा ध्यान देता था। जिससे नराज होकर के पिता ने बेटे की फटकार लगा दी। जिसको लेकर बेटा घर छोड़कर चला गया।
Published on:
06 Sept 2020 05:16 pm

बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
