13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: आजम के गढ़ में जया ने इनके साथ मनाई ईद, उपचुनाव को लेकर किया खुलासा

जया ने गरीब बच्चों के साथ मनाई ईद आजम खान पर फिर बोला हमला सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई

2 min read
Google source verification
rampur

जया ने गरीब बच्चों के साथ मनाई ईद

रामपुर। एक ओर जहां आजम खान ने नगर की ईदगाह में नमाज अदा कर ईद मनाई वहीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी की और प्रत्याशी रहीं आजम खान की विरोध जया प्रदा ने गरीब बच्चों के साथ ईद मनाई। इस दौरान जया प्रदा ने एक बार फिर अपने मुंह बोले भाई और नवनिर्वाचित सासंद आजम खान पर जुबानी तीर छोड़े। तो वहीं प्रदे के मुखिया सीएम योगी को जन्मदिन की भी बधाई दी।

ये भी पढ़ें : आजम खान पढ़ रहे थे ईद की नमाज उसी वक्त पीछे बच्चा कर रहा था यह काम, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : सपा के इस दिग्गज नेता की हत्या के बाद सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

दरअसल जया प्रदा रामपुर के बाल शिशु निकेतन में जाकर अनाथ बच्चों के साथ ईद मनाई। जया प्रदा ने जहां नन्हें-मुन्ने बच्चों को अपनी गोद में लेकर प्यार-दुलार जताया वहीं अपने हाथों से उनका मुंह भी मीठा कराया। इसके साथ ही उन्हें ईदी भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामपुर की जनता बहुत प्यारी वह यहां अमन-चैन के साथ रहती है। उन्हें राजनीति कोई मतलब नहीं सभी यहां गंगा जमुनी तहजीब के साथ सौहार्द के साथ रहते हैं।

वहीं आजम खान को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमेशा कंन्फ्यूज रहते हैं। उन्हें खुद नहीं पता होता वह चाहते क्या है। चुनाव प्रचार के वक्त अपने उपर किए गए अभद्र शब्दों को लेकर उन्होंने कहा कि पता नहीं वो अपने दिमाग में क्या-क्या सोचते रहते हैं। वहीं उपचुनाव और मुसलमानों को लेकर जया प्रदा ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चुनाव से पहले ईवीएम पर सवाल खड़ा कर रहे थे और लेकिन अब जीत के बाद यूटर्न ले लिया।

उन्होंने कहा कि आज़म खान साहब बौखला गये हैं उन्हें पता नहीं है कि किसको कब क्या बोलना है। उत्तर प्रदेश में जो सपा के नतीजे आए हैं उसी को लेकर आज़म खान बौखला गए हैं। चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर आज़म खान ने क्या नहीं बोला, लेकिन जब परिणाम उनके माफिक आये तो आज़म खान यूटर्न हो गए।

जया ने आगे कहा कि हार-जीत होती रहती है यह रामपुर बालों का फैसला है,पर में जनता के बीच ही रहूंगी। जनता से मेरा काफी लगाव था है और यह लगाव आगे भी रहेगा।

ये भी पढ़ें : Eid: हजारों लोगों के साथ आजम खान ने पढ़ी ईद की नमाज, फिर उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान