
आजम खान के बयान पर चुनाव आयोग हुआ सख्त, प्रशासन से की रिपोर्ट तलब
रामपुर. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी विवादित बयान देने से पीछे नहीं हैं। रामपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान ने शाहबाद तहसील के कस्बा सेफनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशासन के साथ मिलकर मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। अब दौबारा से आजम खान बजरंगी बली वाले बयान देकर चुनाव आयोग के निशाने पर आ गए है।
रामपुर लोकसभा सीट से एक तरफ जहां आजम खान चुनावी मैदान में है। वहीं भाजपा से अभिनेत्री जया प्रदा भी ताल ठोक रही है। रामपुर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान से पहले आजम खान की जुबानी जंग जारी है। हालही में आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम प्रशासन के साथ मिलकर मेरी हत्या करवाना चाहते है। आजम खान ने अब बजरंग बली पर बयान दिया ाऔर देकर विवाद बयान दिया है।
इ
पिछले दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो अली का सहारा लेना चाहते हैं, वो लें हमारे लिए बजरंग बली ही काफी हैं। बजरंगबली पर छिड़ी इस बहस में आजम खान भी शामिल हो गए। रामपुर में बयान देते हुए आजम खान ने कहा कि 'अली और बजरंग बली में झगड़ा मत करवाओ। मैं इसके लिए एक नाम दिए देता हूं, 'बजरंग अली'। बजरंग अली तोड़ दुश्मन की नली। इस बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए जिला निवार्चन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
13 Apr 2019 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
