
Rampur News: मैनेजर ने 22 किसानों के नाम पर निकाला फर्जी लोन..
Rampur News Today: रामपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की मसवासी शाखा में एक बड़ा बैंकिंग घोटाला सामने आया है। शाखा प्रबंधक ने 22 किसानों के नाम पर लाखों रुपये का फर्जी लोन निकाल लिया। इस घोटाले में अब तक 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
जानकारी के अनुसार बैंक के प्रबंधक ने बैंक के अन्य स्टॉफ के साथ मिलकर खाता धारकों के नाम पर लाखों रुपयों का फर्जी लोन निकाल लिया। लोन की किस्त जमा करने के लिए खाता धारकों को नोटिस जारी हुए तब उन्हें लोन निकाले जाने की जानकारी मिली। खाता धारकों पर लाखों के लोन बकाया होने की जानकारी मिलने से हड़कंप मच गया। जिस पर खाता धारकों ने एसपी से शिकायत करते हुए बैंक प्रबंधक सहित अन्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शाखा प्रबंधक रोहित दाहिया के विरुद्ध इसी तरह के फर्जीवाड़े में कुल चार एफआईआर पहले से ही दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
Published on:
10 Jan 2025 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
