
कहते हैं प्यार इंसान को अंधा बना देता है, उसे कुछ ही सही और गलत नहीं दिखता। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर से सामने आया है। यहां की रहने वाली वाली एक तीन बच्चों की मां को अपने ही कस्बे में रहने वाले एक लड़के से प्यार हो गया। प्यार में डूबी महिला पति, बच्चों और परिवार को छोड़ कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के गायब होने के बाद परिवार के शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद महिला ने घर जाने से मना कर दिया और प्रेमी के साथ ही रहने का रट लगाती रही।
मोहल्ले के लड़के को दिल दे बैठी तीन बच्चों की मां
रामपुर जिले के शाहाबाद कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाली तीन बच्चों की मां को अपने ही कस्बे के एक लड़के से प्यार हो गया। प्यार में पड़ी महिला मौका पाकर अपने 3 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के गायब होने के बाद जब परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने दोनों को खोज निकाला और दोनों को कोतवाली ले आई। इसके बाद महिला के पकड़े जाने की खबर उनके परिवार को दी, जिस पर घरवालों के साथ ही मोहल्ले के संभ्रांत लोग भी उसे समझाने के लिए कोतवाली पहुंच गए।
बच्चों को देखकर भी नहीं पिघला दिल
अपनी मां को मिलने की खबर पाकर बच्चे भी उनसे मिलने के लिए कोतवाली पहुंच गए। लेकिन वहां अपनी मां का यह रूप देखकर वह रोने बिलखने लगे। बच्चे मां को पकड़कर उसे वापस अपने घर ले जाने के लिए मना रहे थे। इसके बावजूद महिला का दिल नहीं पिघला और वह घर जाने के लिए तैयार नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: UP News: योगी कैबिनेट में जल्द होगा बदलाव , चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों की होगी छुट्टी!
देर शाम तक चलता रहा ड्रामा
महिला को उसके प्रेमी के साथ पकड़े जाने के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ रहने के जिद पर अड़ी हुई थी। इसके बाद परिवार के साथ ही कस्बे के संभ्रांत लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन महिला अपने प्रेमी का साथ छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हो रही थी। लेकिन किसी तरह पुलिस और मोहल्ले के लोग उसे समझाकर देर शाम घर लेकर गए।
Published on:
24 May 2023 10:02 am

बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
