
रमा देवी की आजम खान की दो टूक-बोलने की अक्ल नहीं है तो इस बार सीख जाएंगे
रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के विवादित बयान पर मचा हंगामा अभी शांत नहीं हुआ है। बीजेपी के महिला नेताओं ने आजम के बयान पर माफी को लेकर मोर्चा खोल दिया है। लोकसभा में स्मृति ईरानी , निर्मला सीतारमण , किरण खेर ( Kiran Kher ) , अनुप्रिया पटेल ( Anupria Patel ) समेत कई महिला सासंदो ने सदन में बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए आजम खान पर कार्रवाई की मांग की। वहीं अब बीजेपी सांसद रमा देवी ( MP Rama devi ) ने भी आजम खान पर बयान दिया और कहा कि आजम खान हीरो बनने आया है, मैं उसे जीरो बनाने आई हूं। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।
दरअसल एक चैनल से बातचीत में सांसद रमा देवी ने आजम खान पर करार हमला बोला। जिसके बाद माना जा रहा है कि आजम खान की मुश्किलें कम नहीं होने वाली है। रमा देवी ने भी कड़े शब्दों मे कह दिया है कि कठोर शब्दों में कहा कि अगर आजम खान को बोलने की अक्ल नहीं है तो इस बार सीख जाएंगे। इसके साथ ही रमा देवी ने साफ कह दिया है कि अगर उस दिन आजम खान माफी मांग लेते तो मैं माफ कर देती। सोमवार को माफी मांगने के बाद अध्यक्ष जी कहेंगे तो मैं माफ करूंगी। लेकिन आजम खान ने अगर माफी नहीं मांगी तो इस बार हम ऐसा कदम उठाएंगे कि उन्हें जीवनभर याद रहेगा कि किसी महिला को कैसे देखना चाहिए?
आजम खान की टिप्पणी के बाद पहली बार बोलते हुए रमा देवी ने कहा कि मुझे जनता ने प्रेम से संसद में भेजा है। सासंद की एक गरिमा होती है लेकिन आजम खान के बोली में गंदगी थी। रमा देवी ने कहा कि जब अध्यक्ष की कुर्मी पर बैठी एक महिला से आजम खान इस तरह के अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर सकते हैं तो साधारण महिला से बात करते हुए वो किस तरह के शब्दों का प्रयोग करते होंगे...। उन्होंने कहा कि आजम खान खुद को बहुत बड़ा हीरो समझते हैं लेकिन हीरो को जीरो बनाने के लिए रमा देवी आई हैं। इनका चरित्र उजागर किया जाएगा।
सपा सासंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रमा देवी ने कहा कि हम लोग आजम खान को कभी माफ नहीं करेंगे। आजम खान के बयान से सांसद की गरिमा को ठेस पहुंची है। उश जनता को ठेस पहुंची है जिन लाखों लोगों ने उन्हें संसद में काम करने के लिए भेजा है। इस दौरान रमा देवी ने आजम खान पर कार्वाई की मांग करते हुए कहा कि उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए।
वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए रमा देवी ने कहा कि इन लोगों को इस प्रकार की बात बोलते-बोलते आदत पड़ गई है। लेकिन भला हो हमारे योगी जी की जिन्होंने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाल ली। लेकिन इनके बिगड़े माहौल को संभालने में उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है।
Published on:
27 Jul 2019 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
