10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर लगा दिया लोगों ने सब्जी बाजार, हजारों लोगों ने जमकर की खरीदारी

डीएम के आदेश की जमकर उड़ाई गई धज्जियां

2 min read
Google source verification
screenshot_20200328-123617_video_player.jpg

रामपुर. देशभर में लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद लोग सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ताजा मामला रामपुर जिले का है। यहां स्थानीय लोग इकट्ठा होकर सड़क पर ही सब्जी मंडी लगाकर बैठ गए है। यहां सैकड़ों ही नहीं, बल्कि हजारों की तादात में लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद यहां सड़क पर लगी बाजार में सब्जियां खरीदने के लिए मारामारी शुरू हो गई। इस पूरे मामले में सबसे हैरत की बात ये है कि इसकी इस अवैध बाजार की सूचना न तो कोई जिले के कंट्रोल रूम को दी गई और न ही जिले के बड़े अफसरों को।

यह भी पढ़ें: Lockdown के बीच बंद पड़े फुटवियर शॉप में लगी भीषण आग

पत्रिका संवाददाता ने अपनी जुम्मेदारी निभाते हुए जिला कंट्रोलरूम को कॉल करके अवैध बाजार की जानकारी दी। इसके साथ ही जिले के जुम्मेदार अफसरों को भी जानकारी दी। इस मामले में जब जिले के डीएम आंजनेय कुमार से बात की गई तो उन्होंने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। मामला केमरी थाना छेत्र के गाँव गंगापुर कदीम की मेन सड़क का है। यहां देखते ही देखते सड़क पर ही बाजार लग गया। यहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एक दूसरे के बराबर-बराबर में खड़े होकर सब्जियां खरीदने में जुटे हैं। यां ज्यादातर लोग बिना मास्क लागए बाजार में दिखाई दे रहें हैं, जो जमकर सब्जियां खरीद रहें हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए मैदान में इस तरह उतरे पुलिस के जवान

ऐसे में यह सवाल पैदा होता है कि अगर सड़क पर लगे बाजार से किसी को कोराना वायरस फैला या यहां कोई संक्रमण शख्स पहुंच गया तो बाजार में खरीदारी करने आये लोगों पर कितना खतरनाक असर हो सकता है। ऐसे में इसका जिम्मेदार कौन होगा। यह सब ऐसे वक्त में हो रहा है जब प्रधानमंत्री के लॉकडाउन की घोषणा के बाद महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने आदेश दिया था कि जिले के सभी बाजार बंद रहेंगे। जरूरत के मुतबाक सभी लोगों को घर पर ही सब्जियां उपलब्ध कराई जाएंगी, लेकिन यहां न तो जिलाधिकारी ने घरों पर सब्जियां उपलब्ध कराई और न ही उनके आदेश का किसी ने पालन किया।