
रामपुर: रामपुर सियासत में हमेशा नबाब खानदान का दखल रहा, लेकिन पिछले कुछ समय से वो सियासत में इस खानदान का रसूख जरुर कम हुआ है। इसको लेकर पत्रिका के ख़ास कार्यक्रम पर्सन ऑफ़ द वीक में पूर्व मंत्री नबाब काजिम अली खां उर्फ़ नावेद मियां से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वे अपने उसूलों पर राजनीति करते हैं। इसलिए ही सबसे अलग हैं ।
बचाई थी जान
पत्रिका से ख़ास बातचीत में काजिम अली खान ने कहा कि किस तरह की राजनीति करनी है और किसके साथ जाना है,ये हम तय करेंगे हमारे उसूलों के मुताबिक। आज़म खान को लेकर कहा कि जब आजम ने अपनी राजनीति की शुरुआत की थी तो उनके पिता ने आजम खान की बहुत मदद की थी। यही नहीं उनकी जान तक एक बार भीड़ से बचाई थी। लेकिन आजम खान फिर हमारे परिवार की ही मुखालफत शुरू कर दी।
भाजपा का समर्थन
वहीँ अनुच्छेद 370 पर उन्होंने भाजपा सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि ये तो पहले हो जाना चाहिए था। ये फैसला देश हित में है। हम इसका समर्थन करते हैं। भाजपा के जाने के सवाल पर कहा कि किसी के काम की तारीफ करना उसके साथ जुड़ना नहीं है। ये भविष्य और हालात देखकर तय होगा।
Updated on:
09 Aug 2019 07:03 pm
Published on:
09 Aug 2019 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
