
रामपुर में नाग के पीछे-पीछे नागिन भी आ जाती है।

इससे गांव वाले लगातार परेशान हैं। वह इसकी शिकायत भी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई उपाय नहीं मिल रहा।

गांव वालों ने कहा कि नाग और नागिन को जंगल में छोड़ आते हैं। इसके बाद भी वापस आबादी में आ जाते हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग को सूचना देकर बता दिया है। गांव वालों का कहना है कि नाग नाराज होकर जंगल से आबादी में चला आता है। नागिन भी मनाने के लिए आ जाती है।