सप्लाई एजेंसी ने पुलिस की मदद से शाम सात बजे अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध कराया। रिम्स प्रबंधन को सोमवार को पता चला कि लिक्विड ऑक्सीजन सेंटर में मंगलवार सुबह तक के लिए ही ऑक्सीजन बची है। इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों को रूटीन ऑपरेशन टालने का आदेश दिया।
जानकारी के अनुसार रिम्स के सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, हड्डी एवं पीडियेट्रिक्स सर्जरी विभाग में करीब 16 ऑपरेशन टाल दिए गए हैं। रिम्स के सर्जन ने बताया कि सोमवार को जिन मरीजों का ऑपरेशन टाल दिया गया है, उनका ऑपरेशन अगली ओटी के दिन किया जाएगा।
चिकित्सकों ने बताया कि यह प्रयास किया जायेगा कि दीपावली से पहले अधिकतम ऑपरेशन कर मरीजों को छुट्टी दे दी जाए। हालांकि बाद में जब रिम्स में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी की जानकारी मिली तो सप्लायर ने आवश्यक सेवा होने के कारण पुलिस की मदद मांगी और टैंकर को रिम्स पहुंचवाया।