22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल की उम्र में रतलाम का क्षितिज बना फिल्म एडिटर

क्षितिज ने बताया कि वें 10वीं कक्षा के विद्यार्थी और प्रोफेशनली कभी एडिटिंग नहीं सीखी। बस एडीटिंग ऑनलाइन से सीखी और दिन-रात मेहनत करके फिल्म की फाइनल एडिटिंग की है। 

3 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Aug 22, 2016

ratlam news

ratlam news



रतलाम। किसी ने कहा है प्रतिभा कभी उम्र की मोहताज नहीं होती, इस बात को सिद्ध किया है शहर के क्षितिज व्यास ने। मात्र 15 वर्ष की उम्र में उन्होने अपने पिता द्वारा बनाई फिल्म को न सिर्फ संपादित किया, बल्कि अब वे इसी दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रयास कर रहे है। क्षितिज फिल्म संपादन का काम ऑनलाइन पढ़कर किया।


rtm1



शहर के सूरजपौर निवासी क्षितिज व्यास ने 15 साल की उम्र में अपने ही पिता फिल्म प्रोड्यूसर और लीड एक्टर मुकेश व्यास की फिल्म को एडिट कर नाम रोशन कर दिया। क्षितिज ने बताया कि वें 10वीं कक्षा के विद्यार्थी और प्रोफेशनली कभी एडिटिंग नहीं सीखी। बस एडीटिंग ऑनलाइन से सीखी और दिन-रात मेहनत करके फिल्म की फाइनल एडिटिंग की है।


rtm2


नई तकनीक इस्तेमाल की

क्षितिज का कहना है कि अब इस कार्य को लेकर आगे बढऩा चाहते हैं। केंद्रिय विद्यालय सागोद रोड पर पढ़ाई कर रहे हैं, उन्होंने फेसबुक पर क्षितिज व्यास द वीडियों एडीटर ऑफ फिचर फिल्मस दिया है और आगे भी एडिटिंग में ही अपना केरियर भी बनाने की योजना है। फिल्म की शूटिंग के लिए भी फूल एचडी कैमरे इस्तेमाल करने के साथ बहुत नई तकनीक इस्तेमाल की गई है।

rtm3


सेंसर बोर्ड ने यूए का दिया सर्टिफिकेट

मुकेश व्यास ने बताया कि रतलाम में बनी फिल्म हेप्पीनेस तेरे बिना मई 2016 में रतलाम के गायत्री सिनेमा में रिलीज हुई। पुत्र की मेहनत और लगन देखकर आगे भी इसी क्षेत्र में तैयार करना है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर, डॉयरेक्टर से लेकर पूरी स्टार कास्ट शहर से ही है। फिल्म में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर प्रोफेशनल तरीके से पूरी तरह बॉलीवुड मूवी की तर्ज पर बनाई गई है। यह रतलाम की पहली फिल्म है जिसे सेंसर बोर्ड ने पास करके यूए सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म का प्रसारण भी प्रोफेशनल फिल्मों की तर्ज पर यूएफओ द्वारा सेटेलाइट प्रसारण द्वारा किया जाएगा।

rtm5


स्थानीय कलाकारों को मिला मौका

प्रोड्यूसर मुकेश व्यास ने बताया कि फिल्म के पहले उन्होंने थियेटर किए लेकिन फिल्म निर्माण की कोई जानकारी नहीं थी। टीम का साथ मिला तो अपने ही द्वारा लिखी कहानी पर फिल्म बनाना शुरू की। शुरुआत में डोक्युमेंट्री और फिर छोटी फिल्म बनाने का सपना टीम के सहयोग से कॉमर्शियल फिल्म के रूप में सामने आ गया। व्यास ने बताया कि फिल्म की शूटिंग भी रतलाम के अलावा सैलाना, शिवगढ़ में की गई है। गाने मांडू, धार में फिल्माएं गए हैं। पूरी फिल्म बनाने में करीब 4.5 लाख रुपए का खर्च आया है।


rtm4


सभी स्थानीय कलाकार

मुकेश ने बताया कि फिल्म निर्माण का मु य उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को पहचान देना है। इसमें अभिनेता मैं स्वयं, अभिनेत्री पायल शर्मा, नेहा पंवार, सह अभिनेता लक गेहलोत, प्रतिक्षा , असलम शाह, वसीम आदि है।

ये भी पढ़ें

image