रतलाम। आधार अपडेट के नाम पर शहर में खुलेआम लूट मचा रखी है। स्कूलों में स्कॉलर नम्बर समेत विभिन्न कार्य के लिए इन दिनों लोक सेवा केन्द्र ग्रामीण और शहर में बच्चों व उनके अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। दोनों ही जगह आधार के फॉर्म खत्म हो गए हैं और फोटो स्टेट की दुकानों से फॉर्म लाने की मजबूरी बन गई है।
वहीं, बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए केन्द्रों के कर्मचारियों ने इसे लूट का जरिया भी बना लिया। किसी भी तरह के आधार अपडेट के 100 रुपए वसूले जा रहे हैं जबकि बायोमेट्रिक अपडेट के ही 100 रुपए तय है अन्य में अधिकतम फीस 50 रुपए है।
शहर व ग्रामीण में एक जैसे हालात
केंद्र पर आधार अपडेट का पूछने पर तपाक से 100 रुपए की फीस बताई जाती है। अधिकांश को रसीद भी नहीं देते हैं। पुराने कलेक्टोरेट स्थित लोक सेवा केंद्र पर शु?वार को फार्म खत्म हो गए। ऑपरेटर से अपडेट के लिए पूछा तो कहा कि पुराने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर लाना है। फार्म आज उपलब्ध नहीं है, सोमवार को आना,इसका शुल्क 100 रुपए है। कुछ देर बाद एक अन्य बैठे ऑपरेटर ने कहा कि जल्दी है तो ग्रामीण लोक सेवा केंद्र पर जाकर करवा लो। दस्तावेज देखकर वे ही बताएंगे कितने रुपए लगेंगे। लोगों ने बताया कि इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों से सम्पर्क करने का प्रयास भी किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
विद्यार्थी-परिजन भी परेशान
कक्षा 1 से 8वीं तक विद्यार्थी का स्कॉलर नंबर रहता है। स्कॉलर नंबर अपडेशन के लिए भी बड़ी संख्या में बच्चे लोक सेवा केंद्र पर आधार अपडेट के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन शु?वार को फार्म खत्म होने के कारण मायूस लौटना पड़ा। दूसरी तरफ अपडेेशन की अंतिम तारीख 30 अगस्त है। इस कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ परिजन भी परेशान हो रहे हैं। उन्हें स्कूल में नाम अनुसार ही सारे डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने पड़ रहे हैं, इसमें जन्म प्रमाण पत्र भी शामिल है।
सरनेम अपडेट कराना है तो 100 रुपए
जनपद पंचायत के समीप ग्रामीण लोक सेवा आधार केंद्र स्थित आधार केंद्र पर जाकर पूछा कि आधार अपडेट कराना है, तो उपस्थित युवक ने कहा कि आधार बताओ, क्या अपडेट कराना है। उपभोक्ता ने कहा कि सरनेम सहीं करवाना है। इस पर कहा कि वोटर आईडी, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लगेंगे लेकर आ जाना। उपभोक्ता ने कहा कि फार्म मिल जाएगा, तो केंद्र संचालक ने कहा कि वह मैं भर दूंगा। उपभोक्ता ने कहा कि कितने रुपए लगेंगे अपडेट के तो कहा कि 100 रुपए। उपभोक्ता ने कहा कि 50 रुपए लगते है, तो केंद्र पर बैठे कर्मचारी का कहना था कि 100 रुपए ही लगेंगे।
आधार के चक्कर में हो रहा परेशान
शहर में दोनों ही लोकसेवा केंद्र पर आधार के फॉर्म खत्म हो गए हैं और फोटो स्टेट की दुकानों से फॉर्म लाने की मजबूरी बन गई है। वहीं, बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए केन्द्रों के कर्मचारियों ने इसे लूट का जरिया भी बना लिया। किसी भी तरह के आधार अपडेट के 100 रुपए वसूले जा रहे हैं जबकि बायोमेट्रिक अपडेट के ही 100 रुपए तय है अन्य में अधिकतम फीस 50 रुपए है।
पिता ने बताई परेशानी
कुशलगढ़ निवासी फिरदोस ने बताया कि आधार में केवल दो अक्षर बदलना है। इस कारण महू-नीमच रोड अनाज मंडी आना पड़ा। बालिका के आधार में केवल दो अक्षर बदलना है, 100 रुपए मांगे है। जावरा में एक माह से परेशान हो रहा हूं। कैसे भी करके आधार कार्ड बन जाए। इसलिए अधिक रुपए भी दिए लेकिन इसके बाद भी काम नहीं हुआ। 12वीं के ऑनलाइन फार्म भराए जा रहे हैं, इसलिए परेशान हो रहा हूं। यहां आया तो लोकसेवा केंद्र पर उपस्थित कर्मचारी जाति और जन्म प्रमाण पत्र मांग रहे हैं, होता तो दे देता। मेरा वोटर आइडी है।