27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यंग जीनियस सीजन-2 में दिखेगा रतलाम का अब्दुल कादिर

देशभर के 200 जीनियस बच्चों का चयन हुआ था जिसमें से 20 को बुलाया गया कार्यक्रम के लिए

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

kamal jadhav

Feb 03, 2022

यंग जीनियस सीजन-2 में दिखेगा रतलाम का अब्दुल कादिर

यंग जीनियस सीजन-2 में दिखेगा रतलाम का अब्दुल कादिर

रतलाम।
दोनों हाथों से दिव्यांग और राष्ट्रीय तैराक रतलाम का अब्दुल कादिर पिता हुसैन इंदौरी (15)न्यूज 18 पर आने वाले कार्यक्रम बायजूस यंग जीनियस सीजन-२ में राष्ट्रीय खिलाड़ी गोपीचंद के साथ दिखाई देगा। यह कार्यक्रम शनिवार ५ फरवरी की शाम सात बजे प्रसारित किया जाएगा। देशभर के 200 बच्चों में से 20का इस कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है जिसमें रतलाम का अब्दुल कादिर भी शामिल है।
आठ गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल जीत चुका अब्दुल
अब्दुल कादिर के कोच राजा राठौड़ ने बताया अब्दुल कादिर ने इस उम्र में और दोनों हाथ नहीं होने के बाद भी तैराक में पूरे देश में धाक जमाई है। उसके पास अब तक राष्ट्रीयस्तर के खेलों के आठ गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल हैं। अंतरराष्ट्रीय खेलों में जाने की तैयारी थी किंतु कोरोना की वजह से फिलहाल ये खेल नहीं हो पा रहे हैं।

सात साल की उम्र से ही तैराक बना
कोच राठौड़ ने बताया कि अब्दुल कादिर छह-सात साल की उम्र से ही तैराक बन गया था। तैराकी उसका शौक होने से उसने इसी फिल्ड का चयन किया और आज राष्ट्रीयस्तर पर रतलाम का नाम रोशन कर रहा है। कार्यक्रम से पहले दो दिन तक चैनल की टीम रतलाम में शूटिंग कर चुकी है और मुंबई के स्टूडियों में भी इसकी शूटिंग हो चुकी है।

कोच और माता-पिता ने बढ़ाया हौंसला
अब्दुल कादिर का कहना है कि वह दोनों हाथों से दिव्यांग है लेकिन उसके माता-पिता के साथ ही कोच राजा राठौड़ ने उसका काफी हौंसला बढ़ाया जिससे वह इस मुकाम तक पहुंच पाया है। वह राज्यस्तर पर भी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है।