23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम के अब्दुल सलाम खोकर को मिर्जा गालिब अवार्ड

वेसे तो उनका नाम अब्दुल सलाम खोकर है, लेकिन उनकी प्रतिभा को अब राजस्थान ने भी सलाम कर दिया है। एक आयोजन में उनको दुनिया के जाने-माने शायर मिर्जा गालिब के नाम से बने अवार्ड से सम्मानित किया गया।

2 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Aug 22, 2016

ratlam news

ratlam news



रतलाम।
उन्होने जब मंच का संचालन करते हुए शायरी करना शुरू की तब स्वयं भी नहीं सोचा था कि उनका यह शोक एक दिन मालवा की माटी से उठाकर राजस्थान के झीलों की नगरी उदयपुर तक को महका देगा। वेसे तो उनका नाम अब्दुल सलाम खोकर है, लेकिन उनकी प्रतिभा को अब राजस्थान ने भी सलाम कर दिया है। एक आयोजन में उनको दुनिया के जाने-माने शायर मिर्जा गालिब के नाम से बने अवार्ड से सम्मानित किया गया।





बज्में अदब रतलाम के सचिव व शायर, कवि मंच संचालक अब्दुल सलाम खोकर को उदयपुर (राजस्थान) में उनकी साहित्यक सेवार्थ मिर्जा गालिब अवार्ड से गत दिनों सम्मानित किया गया। यह अवार्ड महाराणा प्रताप के वंशज उदयपुर महाराज कुवर लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के हाथों प्रदान किया गया।





यहां हुआ आयोजन




मोहनलाल सूखाडिय़ा विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद सईद शेरखान शावावाले ने की। विशिष्ट अतिथि प्रशांत अग्रवाल नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के अन्तर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. शैलेंद्र राठौर, दर्गा कमेटी अजमेर के अध्यक्ष अंसार अहमद तामिर सोसाइटी के डायरेक्टर डॉ. प्रेम भंडारी, चेयरमेन डॉ. इकबाल सागर आदि की विशिष्ट उपस्थिति थे।





प्रदेश का गौरव बढ़ाया


बज्मे अदब रतलाम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक पारस दादा सकलेचा ने संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं वरिष्ष्ठ शायरों की उपस्थिति में सलाम खोकर को मिर्जा गालिब अवार्ड मिलने पर युवाम सभागृह रामबाग में नागरिक अभिनंदन करते हुए कहा कि खोकर को यह पुरस्कार मिलने से रतलाम एवं हमारे प्रदेश का साहित्यिक गौरव बढ़ा है।

ये भी पढ़ें

image


इन्होंने भी किया इनको सलाम

संबंधित खबरें



इस अवसर पर वरिष्ठ शायर हाजी इकबाल अंसारी, शब्बीर राही, डॉ. खुशालसिंह पुरोहित, डॉ. अंशूल जैन, सि²ीकी रतलामी, अकरम शिरानी, आशीष दशोत्तर, प्रकाश हेमावत, रंगकर्मी भूपेंद्र व्यास, दिलीप जैन, जावेद अलीगढ़ी, सजीम भाई, चंचल चौहान आदि सहित युयाम के संचालक धर्मेंद्र मंडवारिया ने भी अभिनंदन किया।


ये भी पढ़ें

image