राम मोहल्ला में अतिप्राचीन श्रीसंभवनाथ दिगम्बर जैन बीस पंथ बागडिय़ों का मंदिर जो (हाथीवाला मंदिर) के नाम से प्रसिद्ध है। यहां मूलनायक के रूप में पाश्र्वनाथ भगवान विराजित है। शांतिनाथ भगवान, 24 तीर्थंकर, जिनसेन भट्टारक राम स्वामी की गादी विराजित है। क्षेत्रपाल महाराज और मां पद्मावती की प्राचीन मूर्तियां श्रद्धालुओं कृपा बरसाती है। क्षेत्रपाल महाराज की तो भक्त मान्यता लेते हैं और पूरी भी होती है।