
big accident in Madhya Pradesh, three dead
रतलाम। मध्यप्रदेश में तड़के करीब 3 बजे से 4 बजे के बीच रतलाम के घटलाब्रिज के करीब दर्दनाक हादसे में खरगोन जिले के तीन लोगों की जलने से मौत हो गई। घटना दो ट्रक के बीच हुई आमने - सामने की टक्कर के बाद हुई है। जिस ट्रक के सवार की जलने से मौत हुई है वे अजमेर मिर्च की बिक्री करने जा रहे थे, जबकि सामने से आ रहा ट्रक मार्बल लेकर इंदौर जा रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शव जिला चिकित्सालय पहुंचा दिए गए है।
यह बताया पुलिस ने
पुलिस के अनुसार घटना रात करीब 3-4 बजे की है। मिर्ची से भरा एक आयशर ट्रक खरगोन से अजमेर की ओर जा रहा था। घटला ब्रीज पर सामने से आ रहे मार्बल से भरे ट्रक और आयशर में टक्कर हो गई। मार्बल का ट्रक जावरा से इंदौर की ओर जा रहा था। दोनो ट्रकों की भिड़ंत के बाद मिर्ची से भरे आयशर ट्रक में आग लग गयी। जिसमे सवार तीन व्यक्ति जिंदा जल गए। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रतलाम, नामली से फायर दमकले और पुलिस मोके पर पहुची। फायर दमकलों ने आग बुझाई। तीनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में रखे गए है। जबकि एकमात्र घायल को इलाज के लिए भर्ती किया गया। पुलिस के मुताबिक तीनो मृतक खरगोन जिले के है । मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी है । परिजन रतलाम के लिए रवाना हो गए है ।
यह है मृतक
पुलिस के अनुसार मृतकों में धूपी जिला खरगोन का 32 वर्ष का रमेश उर्फ पप्पू, खरगोन निवासी 24 वर्ष का असलम उर्फ मकबूल, भीकनगांव जिला खरगोन का 32 वर्ष का विष्णु भास्करे शामिल है। पुलिस के अनुसार जिस ट्रक में सवार लोग जिंदा जलकर मरे है उसमे सवार एक अन्य युवक बच गया है। उसने ही मृतकों की पहचान की है। खरगोन में परिवार को सूचना पुलिस ने दे दी है।
Published on:
30 Dec 2019 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
