
इस स्कीम से अब बिना राशनकार्ड के भी मिलेगा राशन, जाने कैसे मिलेगा लाभ
रतलाम। जिले में बीपीएल परिवारों का सत्यापन कार्य शुरू करने के पहले प्रशासन ने टीमे गठित कर दी है। इसके साथ ही इन टीमों को सत्यापन किस प्रकार से करना है उसका प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। अब बस दीपावली के बाद टीमें मैदान में उतरेगी और घर-घर दस्तक देकर बीपीएल सूची में शामिल परिवारों का सर्वे करेगी कि जो नाम सूची में शामिल है, वह वास्तविकता में गरीब है भी या नहीं।
जांच के लिए गठित टीमों को विकासखंड स्तर प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में सभी को पात्र-अपात्र श्रेणियों की जानकारी दी। इसके साथ ही प्रपत्र भरना सिखाया गया, ऑनलाइन सबमिशन के बाद ऑफ लाइन जानकारी स्थानीय निकाय में जमा करने, मौके पर सत्यापन करने आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। पहले चरण के प्रशिक्षण के बाद दूसरे दौर के प्रशिक्षण में जांच दलों को आवश्यक सामग्री और शासन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से जुड़ी जानकारी व दस्तावेज उपलब्ध कराएं जाना है, जो किसी चुनौती से कम नहीं है।
जिले में 1226 दल और 125 पर्यवेक्षक
जिलेभर में दो लाख बीपीएल परिवारों के सत्यापन के लिए कलेक्टर द्वारा 1226 अधिकारी व कर्मचारियों के दल गठित किए गए है। दलों द्वारा की जा रही जांच पर नजर रखने के लिए 125 पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए है। दलों की जांच में यदि कहीं कोई दावा-आपत्ति आती है, तो उसकी जांच व निराकरण की कार्रवाई यहीं पर्यवेक्षक करेंगे। पर्यवेक्षकों की जांच के बाद भी यदि कहीं कोई शिकायत आती है और गड़बड़ी को सुधारा नहीं जाता है तो इन पर भी कार्रवाई संभव है।
Published on:
28 Oct 2019 01:00 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
