6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां लक्ष्‍मी के स्‍वागत का छाया उल्‍लास, आज पटाखों के धूमधड़ाके संग फैलेेेगा दीयों का उजास

Diwali 2019, Diwali Market दीपावली पर दमकते बाजारों में खरीदारों की खूब रेलमपेल रही

less than 1 minute read
Google source verification
 दीपावली

दीपावली

उदयपुर. रोशनी का पर्व दीपावली रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। उमंगों के दीपों संग दीपमालिकाएं सजेंगी और घर आंगन रोशन होंगे। पर्व पर सुबह से दमकते बाजारों में खरीदारों की खूब रेलमपेल रही। शहर के गली मोहल्लों के नुक्कड़ों और मुख्य बाजारों में सड़कों पर स्टालें लगाई गई। मिठाई और पटाखा दुकानों पर दिनभर भीड़ भाड़ रही। दीपावली के मौके पर सुबह से घरों में पूजन और पकवान बनाने की तैयारियां शुरू हो गई। वहींं दीपोत्सव पर हर घर मां लक्ष्मी के स्वागत में सजा, संवरा और हर परिवार अगवानी को आतुर दिखा। लोग शाम को मंदिरों में दीप अर्पित करने के साथ ही घरों में दीप मालाएं बनाएंगे। आतिशबाजी होगी, वहीं शाम से रात तक शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन किए जाएंगे। भटियानी चोहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में सिंह लग्न में दीपावली के विशेष दर्शन होंगे। अन्नकूट (खेंखरा) के दिन अधिकांश मंदिरों में अन्नकूट उत्सव मनाते हुए ठाकुर जी को विशेष भोग धराए जाएंगे।