रतलाम

भाई ने भाई पर कुल्हाड़़ी से वार कर दिया

एक भाई की रिपोर्ट पर बिलपांक पुलिस ने दूसरे भाई के खिलाफ दर्ज कर लिया केस

less than 1 minute read
Nov 30, 2021
भाई ने भाई पर कुल्हाड़़ी से वार कर दिया

रतलाम।
आपस में बात करने के दौरान एक भाई ने दूसरे से कहा कि खेती का काम क्यों नहीं करता है। दूसरे ने कहा कि वह खेती नहीं करके मजदूरी ही करेगा। इसी बात पर भाई को इतना गुस्सा आया कि उसने भाई को धक्का देकर गिरा दिया और फिर कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया। घायल भाई की रिपोर्ट पर आरोपी भाई पर केस दर्ज कर लिया है।

बिलपांक पुलिस थाने के गांव सिमलावदा में यह वारदात हुई। राजू पिता कालू मौर्य ५० निवासी सिमलावदा ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है। शनिवार की शाम करीब छह बजे वह और उसका भाई शिवा घर के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान शिवा ने कहा कि तु खेती क्यों नहीं करके मजदूरी क्यों करता है। राजू ने कहा कि वह खेती नहीं करेगा और मजदूरी ही करेगा। इसी बात पर शिवा को इतना गुस्सा आया कि उसने राजू से गालियां देते हुए विवाद कर लिया। राजू ने गाली देने से मना किया तो शिवा ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और फिर कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से राजू की पीठ के पीछे कमर में, बाये पैर व बांये हाथ में चोट लगी और खून निकलने लगा। पुलिस ने आरोपी भाई शिवा के खिलाफ विभिन्न धाराओँ में केस दर्ज कर लिया है।

Published on:
30 Nov 2021 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर