23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन में कप्तान, चौथे दिन गिरा दिया टीआई का विकेट

शिवगढ़ पुलिस ने शिवगढ़-बाजना रोड़ स्थित कचारी गांव से पकड़ी 34 हजार रुपए की शराब

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

kamal jadhav

Feb 06, 2022

एक्शन में कप्तान, चौथे दिन गिरा दिया टीआई का विकेट

एक्शन में कप्तान, चौथे दिन गिरा दिया टीआई का विकेट

रतलाम।
पुलिस कप्तान ने पदभार ग्रहण करते ही एक्शन शुरू कर दिया है। पुलिस कप्तान चौथे दिन शिवगढ़ टीआई का विकेट गिरा दिया है। अवैध शराब मामले में कार्रवाई में देरी से नाराज पुलिस कप्तान ने शिवगढ़ टीआई डीएल दसोरिया को सस्पेंड करके अपने इरादे पुलिस महकमे में जता दिया है। हालांकि पुलिस ने बाजना-शिवगढ़ रोड स्थित कचारी गांव से 34 हजार रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की है। इसमें दो आरोपी हैं जिनमें से एक गिरफ्तार हो गया जबकि दूसरा फरार हो गया।

शिवगढ़ पुलिस ने शिवगढ़-बाजना रोड स्थित कचारी गांव से एक बालेरो वाहन से 34 हजार रुपए कीमत की बीयर और अंग्रेजी शराब बरामत की है। पुलिस ने वाहन भी जब्त कर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक आरोपी मौके से भाग निकला। अवैध शराब के मामले में कार्रवाई में देरी और सूचना तय समय पर नहीं मिलने के मामले में नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने शिवगढ़ थाना प्रभारी डीएल दसोरिया को सस्पेंड कर दिया।








https://www.patrika.com/shahdol-news/then-a-bus-was-destroyed-by-fire-fire-brigade-extinguished-the-fire-7321580/

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैलाना डीएसपी शीला सुराणा को सूचना मिली थी कि कचारी के यहां किसी वाहन से अवैध शराब ले जाई जा रही है। इस पर तत्कालीन थाना प्रभारी डीएल दसोरिया पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। कचारी फंटा शिवगढ़ -बाजना रोड़ में बोलेरो वाहन एमपी 45 बीबी 0582 में अवैध शराब भरी हुई मिली। वाहन चालक के रूप में बैठे व्यक्ति का नाम हिन्दू उर्फ हेमचन्द्र पिता वरसिंह भाभर 25 निवासी ग्राम पाडल्या घाटा थाना शिवगढ़ का होना बताया। चालक हिन्दू से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह और उसका साथी अंकुर पिता प्रेमगिरी गोस्वामी दोनों यह शराब ले जा रहे थे। अंकुर पुलिस को देखकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) में केस दर्ज किया है।

https://www.patrika.com/rewa-news/martyr-s-wife-rekha-will-also-become-an-officer-to-serve-the-country-7321588/

टीआई दसोरिया को सस्पेंड किया


शिवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब के मामले में सैलाना एसडीओपी द्वारा कार्रवाई करने और उन तक सूचना पहुंच जाने के मामाले को नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने रात को अवैध शराब पकडऩे के मामले में देर रात को एसपी तिवारी ने शिवगढ़ पुलिस थाना प्रभारी डीएल दसोरिया को सस्पेंड कर दिया।
कार्रवाई के बाद टीआई सस्पेंड
इतनी शराब मिली वाहन से
बीयर - 22 पेटी
लेजेंड प्रीमियर क्वार्टर - 4 पेटी
सुपर मास्टर क्वार्टर - 01 पेटी
कुल कीमत - 33400 रुपए