
स्कूलों में बच्चों को देंगे करियर मार्गदर्शन
रतलाम।
सरकारी स्कूलों के नौवीं से १२वीं तक के विद्यार्थियों को करियर से जुड़े विषयों और करियर बनाने के नुक्स बताने के लिए सरकार करियर सप्ताह की शुरुआत करने जा रही है। इसकी शुरुआत २० दिसंबर से हो रही है। स्कूलों में यह आयोजन २४ दिसंबर तक चलेगा और हर दिन अलग-अलग विषयों से जुड़े विशेषज्ञों से बच्चों को मार्गदर्शन दिलाया जाएगा।
हाईस्कूल व हासे के लिए योजना
लोक शिक्षण की तरफ से यह योजना सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है। विभाग का मानना है कि करियर काउंसलिंग विद्यार्थियों को उनके कॅरियर के विकल्पों को समझने में सहायता करती है। विद्यार्थी अपने वर्तमान पाठ्यक्रम से संबंधित अपनी क्षमताओं और कमजोरियों को परखने की समझ विकसित कर उसके अनुरूप विषय चयन कर सकते हैं। कॅरियर मार्गदर्शन विद्यार्थियों को उनकी रुचि, कौशल एवं क्षमता अनुसार लक्ष्य निर्धारण करने एवं लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होगा।
दसवीं पर खास जोर
सप्ताह आयोजन के पीछे दसवीं विद्यार्थियों को ध्यान में रखा गया है। 10वीं उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थी किस विषय को प्राथमिकता दें और किस फिल्ड में जाना चाहते हैं यह उनके लिए अहम होता है। करियर काउंसलिंग के माध्यम से उन्हें विषय चयन में मदद मिलेगी। साथ ही उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उच्च अध्ययन तथा रोजगार के अवसरों से अवगत कराया जाना शामिल है। जिले में इसके लिए तैयारियां की जा चुकी है। सभी स्कूलों के एक-एक शिक्षक को इसके लिए नियुक्त भी किया जा चुका है जो काउंसलिंग का काम देखेंगे।
Published on:
20 Dec 2021 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
