5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को स्कूल में कैंप के माध्यम से लगेंगे वैक्सीन

- जिले में लगभग 14 हजार गर्भवती महिलाएं चिन्हित, खून की कमी से बचाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

less than 1 minute read
Google source verification
बच्चों को स्कूल में कैंप के माध्यम से लगेंगे वैक्सीन

बच्चों को स्कूल में कैंप के माध्यम से लगेंगे वैक्सीन

रतलाम. जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाए जाने को लेकर रतलाम में तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने इस संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की कार्य योजना तैयार की जाए। यहां लगभग 76 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्कूलों में ही कैंप लगाए जाएंगे।

इसके साथ ही रतलाम जिले में लगभग 14 हजार गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है। इन महिलाओं को खून की कमी से बचाने के लिए कलेक्टर ने विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी रजनीश सिन्हा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर ननावरे को दिए। कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट करवाए जाए।

प्रत्येक महिला की पृथक से फाइल बनाई जाए

कलेक्टर ने कहा कि हिमोग्लोबिन जांच के दौरान जिन महिलाओं में खून की कमी पाई जाए, उनकी विशेष देखभाल एवं उपचार व्यवस्था की जाए। प्रत्येक आंगनवाड़ी के लिए लगभग 6 या 7 महिलाओं की जिम्मेदारी आती है, इसके लिए डॉक्टर्स की विशेष ड्यूटी लगाई जाए। सीएमएचओ फील्ड में भ्रमण करें। प्रत्येक महिला की पृथक से फाइल बनाई जाएगी जिसमें टीकाकरण, दवाएं, जांच की नियमित जानकारी प्रविष्टि की जाएगी।

20 डॉक्टर को नोटिस
वहीं दूसरी ओर सोमवार की सुबह जिला चिकित्सालय में जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े और एसडीएम अभिषेक गहलोत ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि उपस्थिति पंजी पर 20 चिकित्सकों द्वारा अपने दस्तखत नहीं किए गए है। इस पर सभी चिकित्सकों को कलेक्टर के निर्देश पर शोकॉज नोटिस जारी किए जा रहे हैं।