
देखें video कैसे दो माह की रैकी और कर दी यह वारदात
रतलाम।
चार दिन पहले 31 जनवरी की रात को करमदी स्थित जैन मंदिर के सामने रतलाम बालाजीनगर निवासी सराफा व्यापारी प्रियेश पिता कैलाशचंद्र शर्मा 35 से हुई नौ लाख रुपए की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने लूटकांड के 12 में से 11 आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर उनसे लूटी राशि, उपयोग की गई कारों के साथ ही दो पिस्तौल और कारतूस बरामद कर लिए हैं। आरोपियों पर डकैती और आम्र्स एक्ट की धाराएं भी लगाई है। आरोपियों में एक आरोपी फरियादी के घर के पास ही रहने वाला निकला जिसने दो माह तक उसकी रैकी की थी।
ऐसे पकड़ में आए आरोपी
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया घटना अज्ञात आरोपियों द्वारा अंजाम देने से तलाशी व लूटे हुए माल की रिकवरी करने के लिए पुलिस के पास गाड़ी के रंग, आरोपियों के हुलिए के अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने इस तरह की वारदात करने वाले करीब 25 से अधिक अपराधियों से पूछताछ की। जांच में रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, इंदौर में अज्ञात आरोपियों की तलाश की। सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता राजेश जाट 22 निवासी मूंदडी को राउंड अप किया तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
वारदात का तरीका
आरोपी अजय उर्फ अज्जू ने पूछताछ में बताया कि उसके परिचित यशवंत उर्फ युग पिता राकेश शर्मा २० निवासी बालाजी नगर ने बताया था कि उसके घर के सामने रहने वाला प्रियेश शर्मा सोने-चांदी का व्यापार करता है। ऑर्डर पर सोने चांदी के गहने बना कर अपनी गाड़ी अकेला बाहर डिलीवरी देने जाता रहता है और शाम को व्यापार कर के वापस घर आते समय अपने साथ बड़ी मात्रा में नगदी लाता है। हम किसी हथियार के दम पर डरा धमका कर पैसे छुड़ा सकते है। योजना बनाकर 31 जनवरी को पूरी रैकी की गई। इसी रात प्रियेश के लौटने के दौरान वारदात को अंजाम दे दिया।
ऐसे जुटाई थी कार व सामान
- वारदात के लिए एक पिस्टल कार्तिक पाटीदार व एक पिस्टल अजय उर्फ अज्जू लेकर आया व कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट प्रथक से एक पिस्टल लाया।
- कुलदीप जाट ने दो फोर व्हीलर गाड़ी स्विफ्ट डिसाइर एमपी 45 सी 2901 व मैहरून रंग की मारुति सियाज़ एमपी 04 केजी 3447 की व्यवस्था की ।
ऐसे वारदात को दिया अंजाम
सोमवार को रात करीब 10 बजे आरोपीगण करमदी में मिले और सियाज़ गाड़ी में 5 आरोपी करमदी चौराहे पर छुप कर खड़ा हो गए। कार्तिक की बाइक पर भावेश व तरुण परिहार को सालाखेड़ी में नजर रखने के लिए भेजा। सिल्वर रंग की गाड़ी में पांच आरोपी बैठे कर जैन मंदिर इमली के पेड़ के नीचे खड़े होकर इशारे का इंतज़ार करने लगे। इशारा मिलते ही आरोपियों ने अपनी गडिय़ा फरियादी प्रियेश की गाड़ी के आगे और पीछे लगा दी। आरोपी अपनी गाड़ी से उतरे और प्रियेश के गाड़ी के कांच तोड़ दिए। उसके सिर पर पिस्टल अड़ा कर उसका बैग छुड़ा लिया। सब लोग तुरंत अपनी गाड़ी में बैठ कर करमदी गांव से रानीसिंह तरफ भाग गए।
गिरफ्तार आरोपी
- अजय उर्फ अज्जू पिता राजेश जाट 22 निवासी मूंदडी
- यशवंत उर्फ युग पिता राकेश शर्मा 20 निवासी बालाजी नगर
- कार्तिक उर्फ शैलू पिता रामप्रसाद पाटीदार 22 निवासी करमदी रोड
- सुनील उर्फ श्याम पिता भागीरथ मचार 22 निवासी होमगार्ड कालोनी
- तरुण पिता कमल पडियार 21 निवासी होमगार्ड कालोनी
- मोहित पिता राजेश राठौर 22 निवासी मालीकुआ
- विशाल पिता कन्हैयालाल धाकड 21 निवासी बांगरोद
- कुलदीप पिता दिनेश जाट 22 निवासी धमोत्तर
- नारायण उर्फ डेविड पिता रमेश धाकड 21 निवासी बांगरोद
- भावेश पिता ललित द्विवेदी 30 निवासी बिचलावास
- पंकज पिता भगत जाट 20 निवासी ढिकवा हाल तक्षशिला कालोनी
फरार आरोपी
- कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट 20 निवासी मूंदडी
आपराधिक पृष्ठ भूमि
- आरोपी कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानो में हत्या के प्रयास व के साथ साथ रासूका जैसी गंभीर काार्रवाई हो चुकी है।
- आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता राजेश जाट के विरुद्ध हत्या के प्रयास के 2 अपराध सहित अन्य धाराओ में कुल 3 अपराध पंजीबद्ध होना पाए गए है।
यह मिला इनके पास से
- 7 लाख 68 हजार रुपए
- सोने का कंगन -1 (12.05 ग्राम ) कीमत 60 हजार रुपए
- फरियादी का पर्स मय दस्तावेज
घटना में प्रयुक्त वाहन
- सिल्वर रंग की काले पट्टे वाली मारुति स्विफ्ट डिसाइर एमपी 45 सी 2901
- मेहरून रंग की मारुति सियाज एमपी 04 केजी 3447
- होंडा शाइन बाइक एमपी 43 ईएच 7909
- यामाहा बाइक
- दो देशी पिस्टल व 2 राउंड
- 6 बांस के डंडे
यहां देखें खबर का video
Published on:
05 Feb 2022 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
