
देखें video कैसे बच गई एटीएम चोरी की बड़ी वारदात
रतलाम/नामली।
नामली में मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया। बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर काली गिली मिट्टी लगा दी थी। वारदात होने से पहले ही पुलिस गश्त में लगे जवान उस तरफ पहुंच गए थे, जिससे बदमाश भाग निकले। एटीएम तोडऩे के लिए लाई गई सब्बल मौके से पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। शाम को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
पुलिस की चौकसी से बच गई वारदात
नामली में रात्रि के समय गश्त कर रहे सैनिक राहुल कुमावत और बंकट शर्मा पुलिस वाहन से भ्रमण कर रहे थे। चौराहे पर वाहन खड़े कर प्रमुख धार्मिक स्थानों, निजी बैंक व एटीएम की निगरानी कर रहे थे। रात करीब एक बजे पुराने बस स्टैंड सब्जी मंडी प्रांगण में पुलिस वाहन खड़ा कर पैदल ही समीप के एसबीआई के एटीएम को चेक करने पहुंचे थे। उनकी निगाह एटीएम के बाहर शटर पर गई। सब्बल से एटीएम शटर तोडऩे जैसा प्रतीत होने पर अधिकारी को सूचना दी।
कैमरे पर डाली गिली मिट्टी
दोनों पुलिसकर्मियों ने कैमरे पर निगाह डाली तो उस पर काली गिली मिट्टी लगी थी। संभवत: पुलिस वाहन की आवाज सुन कर बदमाश सब्बल यही छोड़ कर भाग गए होंगे। इस एटीएम को तोडऩे का प्रयास कर रहे थे। घटना की जानकारी सैनिक राहुल कुमावत ने थाना प्रभारी प्रीति कटारे को दी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और पूरी रात गस्त की। वारदात के समय एटीएम पर तैनात चौकीदार दातार सिंह पिता नाथू सिंह घटना के वक्त दवाई लेने घर गया हुआ था।
कलेक्टर-एसपी पहुंचे घटनास्थल
नामली में एटीएम तोडऩे की वारदात की जानकारी मिलने पर बुधवार की शाम 5.30 बजे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी भी नामली पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के व्यापारियों से इस बारे में चर्चा की। आसपास के व्यापारियों से भी उनके यहां लगे सीसीटीवी कैमरे बदलने के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि अगर यहां के कैमरे बंद रहे तो बदमाश वारदात को अंजाम दे सकते हैं। बदमाशों को ट्रेस कैसे किया जाएगा।
---------------
दो लाख रुपए एटीएम के अंदर
नामली में जिस एटीएम में बदमाश वारदात करने आए थे उस एटीएम के अंदर करीब दो लाख रुपए थे। ट्रांजेक्शन के बाद जो गणना सामने आई उसके अनुसार एटीएम में 1 लाख 97 हजार रुपए बचे हुए थे। वारदात का समय रात्रि करीब एक बजे का था। रात्रि में तैनात चौकीदार रात में करीब 12 बजे तबीयत खराब होने पर घर दवाई लेने चला गया था।
आकाश जैन, फील्ड आफिसर, एसबीआई एटीएम
Published on:
10 Feb 2022 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
