
20 नहीं 12 फीसदी ही मिला डीए
रतलाम।
आदिम जाति कल्याण विभाग के अ्ंतर्गत सैलाना, सरवन और बेड़दा संकुल के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को दिसंबर की तुलना में जनवरी का वेतन कम मिलने से कर्मचारियों में हलचल है। बताया जाता है कि कर्मचारियों को वेतन के साथ 20 फीसदी डीए मिलना चाहिए किंतु जनवरी के वेतन में उनके वेतन के साथ 12 फीसदी ही डीए लगाया गया। ऐसे में उनका वेतन काफी कम हो गया।
मप्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार माथुर और अध्यापक संवर्ग के कर्मचारी नेता ललित पांचाल ने बताया पिछले कई महीनों से 20 फीसदी डीए के साथ वेतन मिलता रहा है लेकिन जनवरा का वेतन जो फरवरी में दिया गया वह १२ फीसदी डीए के साथ भुगतान किया गया है। इससे कर्मचारियों के हाथों में आने वाला वेतन कम हो गया है। कर्मचारियों को कम वेतन मिलने को लेकर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है।
पूर्व का एरियर भी नहीं मिला
माथुर ने बताया विभाग के कर्मचारियों को वर्ष 2018-19 में जुलाई में लगने वाली वेतन जून माह में लगाई गई थी। इस एक माह का एरियर आज तक नहीं दिया गया है। यही नहीं इसी सत्र में जो डीए लगाना था वह चार माह बाद लगाया गया था। इन चार माह का एरियर भी विभाग ने कर्मचारियों को अब तक भुगतान नहीं किया है। पूर्व के एरियर का भुगतान लंबित है और अब 12 फीसदी ही डीए दिया है तो बचे हुए ८ फीसदी का एरियर कब मिलेगा।
आदिम जाति विभाग के विकासखंड - 02
कर्मचारियों की संख्या - 3500 से ज्यादा
डीए मिलना था - 20 फीसदी
डीए मिला - 12 फीसदी
कम डीए मिला - 500-600 कर्मचारी
Published on:
03 Feb 2022 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
