रतलाम. चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 अंतिम चरण में पहुंच गया है। बीती रात मैदान पर मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी आधी रात तक जुटे नजर आए। मुकाबलों के दौरान एक से बढ$कर एक रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिले। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गुमानङ्क्षसह डामोर उपस्थित रहेंगे।