23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी शरीफ पर 45 दिन ही रूक सकेंगे जायरीन

इलाज के लिए आने वाले जायरीन महीनों रूकते हैं

2 min read
Google source verification
patrika

जावरा। हुसैन टेकरी शरीफ पर सोमवार को इंतजामों को लेकर बैठक हुई। आगामी दिनों में आने वालीे होली पर्व के दौरान टेकरी पर आने वाली हजारों लोगों की भीड़ को देखते हुए इंतजामों पर मंथन के साथ अधिकारियों ने मौका-मुआयना कर व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। हर बार होली पर्व के दौरान टेकरी पर आस्था का सैलाब उमड़ता है। यहां स्थित झोपडिय़ों के साथ ही वक्फ कमेटी के कमरों में ठहरने वाले लोगों को ४५ दिनों से अधिक नहीं ठहराए जाने को लेकर भी निर्देश दिए। कोई भी अब झोपडिय़ों से लेकर वक्फ कमेटी के कमरों में ४५ दिनों से ज्यादा नहीं रुक सकेगा और हर एक की आईडी और पूरी पहचान की जानकारी पुलिस के पास रहेगी। हर संदिग्ध पर पुलिस निगाह रखेगी और पूछताछ करेगी।

ऐसे में लाइटिंग से लेकर अन्य इंतजामों को लेकर प्रशासन ने कमेटी के साथ बैठकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद निर्देश जारी किए और अन्य निर्णय भी लिए। होली की तैयारियों के साथ ही टेकरी को लेकर अन्य मुद्दों पर भी बैठक के दौरान चर्चा हुई। पुलिस विभाग के अफसरों के द्वारा ही सुरक्षा और अपराधों पर नियंत्रण करने के नजरीए से यहां आने वाले हर एक शख्स पर निगाह रखने के लिए यहां स्थित विभिन्न रोजों के साथ ही ऑटो स्टैंड सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरें लगाए जाने की बात कही गई। यहां स्थित झोपडिय़ों के साथ ही वक्फ कमेटी के कमरों में ठहरने वाले लोगों को ४५ दिनों से अधिक नहीं ठहराए जाने को लेकर भी निर्देश दिए। कोई भी अब झोपडिय़ों से लेकर वक्फ कमेटी के कमरों में ४५ दिनों से ज्यादा नहीं रुक सकेगा और हर एक की आईडी और पूरी पहचान की जानकारी पुलिस के पास रहेगी। हर संदिग्ध पर पुलिस निगाह रखेगी और पूछताछ करेगी। बैठक में चर्चा के बाद सभी अधिकारियेां का अमला होली के दौरान होने वाले आयोजन और भीड़ को देखते हुए व्यवस्था किए जाने को लेकर निरीक्षण पर निकलें।
सुरक्षा पर मंथन
टेकरी पर अफसरों का अमला कमेटी के साथ करीब २ घंटे से अधिक समय रुकने के साथ व्यवस्थाओं से लेकर सुरक्षा के मुद्दें पर मंथन कर निर्णय किए। एसडीएम वीरसिंह चौहान, सीएसपी आशुतोष बागरी, अस्पताल प्रभारी डॉ. प्रकाश उपाध्याय, लोनिवि एसडीओ, श्रद्धा पाठक, मुतव्वली सरवरअली खान, प्रभारी टीआई वीके दुबे, चौकी प्रभारी आरएस नागर के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ टेकरी समिति के साथ अन्य लोग मौजूद थे।
-----------------