
25 स्थानों जांच, 483 प्री डायाबिटिज एवं 367 नए डायबिटिज रोगी पाए गए
रतलाम। अन्तराष्ट्रीय मधुमेह दिवस के अवसर पर शहर में लायंस क्लब क्लासिक के द्वारा 25 स्थानों पर नि:शुल्क जांच शिविर लगाए गए थे। जिसमें 4117 नागरिक रजिस्टर्ड हुए। इनमें 483 प्री डायाबिटिज एवं 367 नए डायबिटिज रोगी पाए गए। जिन्हें उचित मार्गदर्शन एवं सलाह के लिए चिकित्सक विशेषज्ञों से सम्पर्क करने का आग्रह किया गया। इस जांच शिविर में नागरिकों को मधुमेह के प्रति जागरूक रखने के लिए शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं क्रियाशील रही।
अध्यक्ष प्रदीप लोढ़ा एवं झोन चेयरपर्सन दिनेश शर्मा ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस पर स्व. राजकुमारी कटारिया की स्मृति में आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में मधुमेह जैसी बीमारी के प्रति सचेत रहने के लिए पूरे शहर में नागरिकों का जबरर्दस्त उत्साह दिखाई दिया। प्रमुख रूप से जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन की समस्त इकाईयां तथा परस्पर मैत्री ग्रुप, लायंस क्लब एक्टिव, लाइनेंस क्लब, लाइन्स क्लब ग्रेटर, श्रीश्रीमाली ब्राह्मण समाज, सिखवाल ब्राह्मण समाज, विद्युत मंडल कर्मचारी फेडरेशन, रतलाम एकाउंट एसोसिएशन, शिक्षक सांस्कृतिक संगठन, जैन श्वेताम्बर ग्रुप, राजस्व एवं पत्रकार कॉलोनी कर्मचारी गृह निर्माण समिति के समस्त पदाधिकारीगण विभिन्न स्थानों पर आयोजित जांच शिविरों में अपनी सेवाएं देकर नागरिकों को मधुमेह के प्रति जागरूक रहने का आह्वान कर रहे थे।
इस मौके पर समिति संयोजक सुरेश कटारिया, लायंस क्लब रिजर्न चेयर पेसन संजय गुणावत, लायंस क्लब क्लासिक अध्यक्ष प्रदीप लोढ़ा, झोन चेयरपर्सन दिनेश शर्मा, राजकमल जैन, चेतन परिहार, लता सेठिया, आरती त्रिवेदी, महेश व्यास, निमिष व्यास, महेन्द्र गादिया, सुनील के जैन, शरद मूणत, बीके जोशी, रमेश उपाध्याय, जगदीश सोनी, मनीष जोशी, दिलीप वर्मा, महेश अग्रवाल, कमलेश पालीवाल, प्रफुल्ल लोढ़ा, प्रितेश गादिया, दीपक डोसी, केके दुबे, सुनील चपड़ौद आदि का विशेष सहयोग रहा।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देश पर विश्व मधुमेह दिवस के अन्तर्गत नि:शुल्क योग शिविर की शुरुआत अलकापुरी स्थित सभागृह में की गई। 18 नवंबर तक आयोजित शिविर में कोई भी योग साधक भाग ले सकता हैं। मुख्य अतिथि पार्षद अरुण राव एवं प्रदेश युवा प्रभारी प्रेम चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में मुख्य रूप से पतंजलि योग समिति युवा भारत के प्रदेश प्रभारी प्रेम चौधरी ने शिविरार्थियों को विभिन्न बीमारियों संबंधित उपाय एवं आसन करके बताएं । प्रचार प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया प्रात: 5.30 से 7.30 तक चलने वाले इस शिविर में मुख्य रूप से मधुमेह पर विशेष चर्चा संगोष्ठी करते हुए योग प्राणायाम आसन ध्यान के माध्यम से शिविर के दौरान पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं अपने विचार व्यक्त करते हुए मधुमेह परीक्षण हेतु सुव्यवस्थित स्थान व सुझाव दिए जाएंगे।
Published on:
15 Nov 2019 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
