21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य की छवि धूमिल कर रहे

सोशल मीडिया पर उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य की छवि धूमिल कर रहे

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Akram Khan

May 06, 2019

patrika

सोशल मीडिया पर उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य की छवि धूमिल कर रहे

रतलाम। पिपलौदा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश धनोतिया ने अपने ही संकुल के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक द्वारा लगाए जा रहे आरोपों और छींटाकशी से परेशान होकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को पत्र देकर खुद को स्कूल के प्रभारी पद से मुक्त करने की बात कही है।

प्रभारी प्राचार्य धनोतिया ने डीईओ को आवेदन देकर कहा कि एक शिक्षक द्वारा उनकी लगातार शिकायतें की जा रही है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। इसलिए वे प्राचार्य पद को आगे संभालने की स्थिति में नहीं हैं। उन्हें प्रभारी प्राचार्य पद से हटा कर इसका प्रभार किसी दूसरे को दिया जाए। पत्र में उन्होंंने कहा कि लगातार की जा रही छींटाकशी की वजह से वे न केवल मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे है वरन उनके पारिवारिक जीवन पर भी विपरित असर पडऩे लगा है।

विचार करेंगे पत्र पर
उत्कृष्ट स्कूल पिपलौदा के प्रभारी प्राचार्य राजेश धनोतिया ने पद से मुक्त करने का पत्र दिया है। ऐसे ही किसी को कभी भी पद से हटाया या दूसरे को प्रभार नहीं दिया जा सकता है। उनका पत्र मिला है जिस पर विचार किया जाएगा।
रामेश्वर चौहान, डीईओ, रतलाम

अंग्रेजी के व्याख्याता हैं धनोतिया
उत्कृष्ट स्कूल पिपलौदा के प्रभारी प्राचार्य राजेश धनोतिया इसी विद्यालय में अंग्रेजी विषय के व्याख्याता हैं। वे पिछले काफी समय से इसी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने पत्रिका को बताया कि सोश्यल मीडिया पर भी उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे वे अपने आप को असहज महसूस करते हैं। पूरे संकुल में संबंधित शिक्षक को किसी भी शिक्षक का कोई समर्थन प्राप्त नहीं है बावजूूद इसके वे इस तरह की हरकतें करके बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।