मृतक के पिता इब्राहिम ने बताया कि उनका बेटा कक्षा दसवी की पढ़ाई कर रहा था। शाम करीब पांच बजे घर से दीनदयाल नगर निवासी गोकुल, हिम्मतनगर निवासी लाला, ईश्वरनगर निवासी जसवंत, टाटानगर निवासी काली चाय उर्फ राहुल और धीरजशाह नगर निवासी बब्बू बुलाकर लेकर गए थे। जिन्हें शाम सात बजे टंकी के पास ललित ने गोकुल के हाथ में शराब की बोतल देखी थी और इन सभी को रेलवे ट्रेक की तरफ जाते देखा था। उसके बाद रात को यह हादसा हुआ है। इन लोगों पर बेटे की हत्या करने की आशंका है। क्योकि पूर्व में इनसे विवाद भी हुआ था। वापस दोस्ती हो गई थी। मृतक के बडे़ भाई शाहरूख ने बताया कि आमिर की दोस्ती गलत लोगों से होने पर परिजनों ने उसकी शादी भी आठ माह पूर्व कर दी थी। गोना नहीं किया था।