शहर में रविवार को हुई तेज बारिश से शेड की छत से पानी टपकना शुरू गया है। मंडी परिसर में शेड निर्माण के लिए आदेश जून 2015 में जारी हुए थे। आरसीसी कवर्ड शेड के निर्माण में 204.40 लाख रुपए की लागत में बनना था, लेकिन अब तक सवा करोड़ रुपए से अधिक का काम हो चुका है। आदेश के बाद इसके निर्माण के लिए ठेकेदार को 11 माह का समय दिया गया था। हालही में बनकर तैयार हुए शेड की छत से चार दिन पहले हुई बारिश के बाद से पानी टपकना शुरू हो गया था। शेड से पानी टपकता देख मंडी व्यापारियों व किसानों ने अपनी उपज उस शेड से हटा ली थी।