24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवा करोड़ पर फिरा पानी

सब्जी मंडी में पहली ही बारिश में टपकने लगी नए शेड की छत, गुणवत्ता को लेकर उठने लगे सवाल

2 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Jul 05, 2016

Fourteen million and turned on the water

Fourteen million and turned on the water


रतलाम।
सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी में सवा करोड़ रुपए पर पानी फिर गया है। मंडी में हालही में हुए शेड निर्माण की गुणवत्ता पर अभी से सवाल उठने लगे है। पहली ही बारिश में मंडी के नए शेड की छत से हर तरफ से पानी टपकने लगा है। मंडी में बीते दो दिन से अवकाश के चलते शेड में उपज नहीं होने से किसान व व्यापारी बडे़ नुकसान से बच गए है।


शहर में रविवार को हुई तेज बारिश से शेड की छत से पानी टपकना शुरू गया है। मंडी परिसर में शेड निर्माण के लिए आदेश जून 2015 में जारी हुए थे। आरसीसी कवर्ड शेड के निर्माण में 204.40 लाख रुपए की लागत में बनना था, लेकिन अब तक सवा करोड़ रुपए से अधिक का काम हो चुका है। आदेश के बाद इसके निर्माण के लिए ठेकेदार को 11 माह का समय दिया गया था। हालही में बनकर तैयार हुए शेड की छत से चार दिन पहले हुई बारिश के बाद से पानी टपकना शुरू हो गया था। शेड से पानी टपकता देख मंडी व्यापारियों व किसानों ने अपनी उपज उस शेड से हटा ली थी।


नहीं उठा कचरा

मंडी परिसर में बने इस शेड में पानी आने के बाद से प्याज का कचरा एेसा ही पड़ा है। पानी लगने से अब यहां रखा कचरा सडऩे लगा है। बीते चार दिन से पड़े कचरे को यहां से किसी ने साफ तक नहीं किया, जिसके चलते कचरा सडऩे लगा है। शेड में रखे कचरे के ढेर मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था की हकीकत बया कर रहे है।


इनका कहना है

जोड़ से आ रहा होगा पानी

- शेड की छत पर फर्शियां लगाई गई है, उनकी घिसाई होना बाकी है। उनके जोड़ में से पानी रिसने से टपक रहा होगा। शेड निर्माण से जुड़ा कुछ काम अभी बाकी है।

आर वसुनिया,
मंडी सचिव, रतलाम

ये भी पढ़ें

image