
gangrape latest news madhya pradesh
रतलाम। GangRape Video : रतलाम शहर में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरैप के मामले में जहां शहर गुस्से में है वही जिस स्कूल में छात्रा पढ़ती है, उस स्कूल के संचालक ने पीडि़ता को स्कूल से निकालने का निर्णय लिया है। ये पहली बार है कि जो पीडि़ता है उसको ही स्कूल से निकाला जाएगा। स्कूल संचालकों का कहना है कि आरोपित छात्र के साथ-साथ पीडि़ता को भी स्कूल में नहीं रखेंगे। इन सब के बीच शहर में सुबह से प्रदर्शन का दौर जारी है। अधिकांश स्कूल बंद है, विद्यार्थी परिषद के छात्र शहर में जो स्कूल चल रहे है उनको बंद करा रहे है। सुबह ११ बजे महलवाड़ा पैसेल रोड से शांति मार्च निकाला जाएगा। इसमे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग होगी।
बता दे कि बुधवार को जैसे ही ये बात सामने आई नागालिग के साथ अलग- अलग स्थान पर गैंगरैप हुआ है, वेसे ही शहर गुस्से में आ गया। सोशल मीडिया पर ये गुस्सा नजर आया। इन सब के बीच जिस निजी स्कूल की छात्रा है, उस स्क्ूुल संचालक ने घटना से पीडि़त छात्रा को ही स्कूल से निकालने का निर्णय लिया है। बता दे कि पीडि़ता के साथ पहले घर में व बाद में निजी होटल में गैंगरैप की घटना हुई। इसके बाद अब स्कूल संचालक ने भी पीडि़ता को स्कूल से निकालने का निर्णय ले लिया है।
इंदौर से गिरफ्तार किया
इधर दूसरी तरफ पुलिस ने इंदौर से उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके नाम से होटल की बुकिंग हुई थी। बताया जाता है कि होटल बुक करने वाला व्यक्ति घटना के सामने आते ही फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मामले में गहरी पड़ताल की व बुधवार - गुरुवार देर रात होटल का कमरा बुक करने वाले को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे कि पीडि़ता के साथ उसके घर के बाद होटल में बर्थडे पार्टी के नाम से बुलाकर गैंगरैप किया गया था।
ये है पूरा मामला
शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूल की छात्रा से दो नाबालिगोंं द्वारा गैंगरैप का मामला सामने आने के बाद बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के छात्र नेता सड़क पर उतर आए। पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए कन्या महाविद्यालय और स्टेशन रोड पुलिस थाने के सामने करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। इस बीच स्कूल संचालिका ने आरोपियों के साथ पीडि़ता को भी स्कूल से निष्कासन का फरमान सुना दिया है। इसको लेकर पालक संघ में जबरदस्त आक्रोश है। पुलिस ने बताया कि छात्र ने जिस फोटो को दिखाकर छात्रा के साथ बलात्कार किया वह माफ्र्ड फोटो था। बाद में रेप के दौरान का भी वीडियो बना लिया गया। छात्रा के साथ जिस होटल में वारदात हुई उसे आरोपियों ने बर्थ-डे मनाने के नाम पर केवल दो घंटे के लिए बुक किया था। छात्रा होटल में कुछ देर के लिए ही आई थी, इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ वारदात की और वीडियो भी बना लिया।
Updated on:
26 Sept 2019 10:50 am
Published on:
26 Sept 2019 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
