रतलाम:- ग्रामीण इलाकों में नील गाय ( घोड़ा रोज )का कहर।
रतलाम:- ग्रामीण इलाकों में किसान बहुत परेशान है।नील गाय ( घोड़ा रोज ) इतनी अधिक संख्या में हो गयी है कि आये दिन किसी भी खेत में घुस फसल का नुकसान कर जाती हे। पुरे खेत के खेत में खड़ी फसल नष्ट कर जाती है। प्रशासन को कई बार आवेदन दिए पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वन विभाग को इत्तला करते हे तो वे भी टाल देते है। किसान कब तक इन नील गयो से परेशान रहेगा। इन्हें ग्रामीण भी नहीं पकड़ सकते । घोड़े से तेज इनकी दौड़ होती है । किसान भागने की कोशिश भी करता है तो निल गाय का झुण्ड उस पर जानलवा हमला कर देता है । किसान परेशान।