22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरुपूर्णिमा: गुरुमय हुए भक्त…गूंजता रहा तस्मै श्री गुरुवे नम:…

आश्रम, मठ-मंदिरों पर लगा गुरु भक्तों का मेला, दर्शन चरण वंदन कर लिया आशीर्वाद व प्रसादी लाभ

3 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Jul 09, 2017

Guruparnima: The devotees of the Guru have been re

Guruparnima: The devotees of the Guru have been resounding ... Tasam Shri Guruvam:



रतलाम।
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वर:, गुरु साक्षात पर ब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: गुरु पूर्णिमा उत्सव रविवार को भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। आश्रम-मठ-मंदिरों पर गुरुशिष्यों ने पहुंचकर अभिषेक, हवन, पूजन के साथ चरण वंदन कर प्रसादी संग आशीर्वाद किया। सागोद रोड स्थित नित्यानंद आश्रम पर सप्त दिवसीय श्री शिवपंचायतन महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद नर्मदानंद बापजी ने गुरुभक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।


आजाद मुनि आश्रम पर यज्ञ में सैकड़ों अनुयायियों ने हवन में आहुतिया प्रदान कर गुरु दर्शन वंदन के साथ प्रसादी लाभ लिया। अखंड ज्ञान आश्रम पर स्वामी स्वरूपानंद से आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ता रहा। बरवड़ रोड स्थित टाटवाले बाबा और सद्भावना मंदिर पर के अलावा शास्त्रीनगर साई मंदिर पर भी भक्तों ने साईराम के चरण वंदन किया। सखवाल ब्राह्मण समाज द्वारा बैंजबाजों के साथ चल समारोह निकाला गया।


संगीत महाविद्यालय में मना गुरुपूर्णिमा उत्सव

गुरुपूर्णिमा महोत्सव गुजराती संगीत महाविद्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गायन वादन की परम्परा को बखूबी निभाया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सूर्यवंश शर्मा ने सितार वादन पेश किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों का सम्मान किया जाकर मिठाई का वितरण हुआ।



सद्गुरु जैसा परम हितैषी कोई नहीं

अखंड ज्ञान आश्रम पर स्वामी स्वरूपानंद से आशीर्वाद लेते भक्त व भजन करते हुए श्रद्धालु।सद्गुरुदेव के श्री चरणों में शीश नमाकर गुरु भक्तों ने गुरु पूर्णिमा का पर्व अखंड ज्ञान आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी स्वरूपानंद के सान्निध्य में मनाया।सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र स्थित आश्रम में पिछले 60 सालों से अधिक की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप प्रात: उत्सव की शुरुआत सद्गुरुदेव अखंडानन्द महाराज की प्रतिमा के पूजन अभिषेक से हुई। साथ ही स्वामी ज्ञानानन्द के चरण पादुका का पूजन किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी स्वरूपानन्द के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा का पर्व भक्तिभाव से मनाया गया। गुरु महिमा के भजनों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिभाव से परिपूर्ण रहा। महिला भजन मंडली ने सद्गुरु जैसा परम हितैषी कोई नहीं संसार में...सहित कई भजन गाये। आश्रम के सह संचालक स्वामी देव स्वरूपानन्द ने बताया कि रतलाम के अतिरिक्त सम्पूर्ण अंचल से आये गुरु भक्तों के साथ जनप्रतिनिधियों आदि ने पूजन, भजन के साथ भंडारा में प्रसादी ली।


श्री शिवपंचायतन महायज्ञ की पूर्णाहुति

श्री नित्यानंद आश्रम सागोद रोड पर श्री शिवपंचायतन महायज्ञ की आयोजन किया गया। पूर्णाहुति स्वामी नर्मदानंद बापजी की उपस्थिति में की। विधायक चेतन्य काश्यप के अलावा मप्र, गुजरात, राजस्थान के अलावा विदेशों से भक्तों ने पहुंचकर गुरुसेवा का लाभ लिया। सुबह केशव भगवान का अभिषेक कर मनमोहक शृंगार किया गया। समापन अवसर पर महाराज ने अतिथियों को उपहार में प्रसादी वस्त्र भेंट कर विदाई प्रदान की।


गुरुपूर्णिमा पर गूंजे गुरुदेव के जयकारे

संत आसाराम आश्रम पंचेड और सत्संग केंद्र रतलाम पर गुरुदेव के चित्र पर पूजन अर्चन के साथ चरण पादुका पूजन किया गया। सत्संग पांडाल में भक्तों ने सामूहिक सत्संग और संकीर्तन के साथ गुरुभक्ति का लाभ लिया। सिद्ध वृक्ष बाद दादा की परिक्रमा करते हुए भावपूर प्रार्थना की। आश्रम के संचालक प्रफुल्ल भट्ट ने बताया की सभी साधकों ने सामूहिक जप और प्रार्थना की। युवा सेवा संघ ने सेवा कार्यों का संचालन किया। श्री योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।


मोहे हरि से मिलाये दिजो जीए सदगुरू पांवा लागु जी

मोहन आओ तो सही गिरधर आओ तो सही...मोहे हरि से मिलाये दिजो जी सदगुरू पांवा लागु जी, सदगुरू पांवा लागु पर सारा वातावरण गुरू भक्तिमय हो गया। सुमधूर भजनों की प्रस्तुति प्रभुप्रेमी संघ के टाटानगर स्थित बुद्धेश्वर हाल में आयोजित गुरुपूर्णिमा उत्सव पर पं. अनिरूद्ध मुरारी दे रहे थे। जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज की पादुका पूजन किया गया। योगाचार्य रमेशचन्द्र छीपा ने आरती कर पादुका पूजन की शुरुआत की। उपस्थित सभी भक्तों ने कतारबद्घ होकर पादुका पूजन कर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर साधकों ने छीपा का सम्मान किया। शुरुआत में ज्योत्सना देवड़ा व भूमिका सोनी ने दीप प्रज्जवलीत कर किया।


खलीफा का साफा बांधकर छुए चरण

जवाहर व्यायामशाला में गुरूपूर्णिमा पर गुरू पूजन का आयोजन कर सभी पहलवानों ने स्व. उस्ताद राधाकिशन पहलवान, व्यायामशाला संस्थापक स्व. नारायण पहलवान के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। खलीफा बंसत पहलवान का साफा बांधकर, शाल, श्रीफल व पुष्पमालाओं से संचालक वैभव जाट पहलवान, अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, सचिव राजीव रावत द्वारा सम्मान किया गया। शुरुआत में अखाड़ें में विराजित बजरंग बली की प्रतिमा एवं अखाड़े की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर सत्यदेव मलिक, ईश्वर बाबा, कालू पहलवान, कालू उस्ताद, ओम लिम्बोदिया, श्रीनिवास पहलवान आदि उपस्थित थे।


गुरुवाणी ही देती है समाज को दिशा

गुरुवाणी ही समाज को दिशा देती है। समाज को अज्ञान के अंधकार से दूर करने का कार्य गुरु ही करते हैं। ये बात बैरवा समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में आयोजित महोत्सव में समाज के वरिष्ठजनों ने कही। समाजजनों ने संत शिरोमणि महाऋषि बालीनाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण कर महोत्सव की शुरुआत की। इससे पूर्व सुबह 9 बजे पीएंडटी कॉलोनी स्थित गली नं. 1 साईं मंदिर गली से चल समारोह निकाला गया। इसमें समाज की महिला, पुरुष व बच्चे उत्साह से शामिल हुए। बग्गी में संत बालीनाथ की तस्वीर भी थी। चल समारोह विभिन्न मार्ग होते हुए सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट पहुंचा।