20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान मंदिर पर श्रीराम मारुति यज्ञ

पंचमुखी हनुमान मंदिर ऑफिसर कॉलोनी में पंचकुण्डात्मक यज्ञ की शुरुआत

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikram ahirwar

May 09, 2016

hanuman-mandir-shri-ram-maruti-yagna

hanuman-mandir-shri-ram-maruti-yagna


रतलाम।
पंच कुण्डात्मक पंच दिवसीय श्रीराम मारूति यज्ञ की शुरुआत सोमवार को ऑफिसर कॉलोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर की गई। श्रद्धालु संजय प्रेमलता दवे, डॉ. उषा भार्गव के विशेष आतिथ्य में दीप प्रज्जवलित किया गया। अग्रि का वास नहीं होने के कारण दीप प्रज्जवलित कर नवग्रहों का पूजन किया गया। यज्ञाचार्य पं राजेंद्र उपाध्याय एवं शांतिलाल पंड्या द्वारा यज्ञ अनुष्ठान मंगलवार से शुरू होगा।

महंत प्रहलाद गिरी महाराज के सानिध्य में मंगलवार को स्थापित देव पूजन, अग्रि स्थापना एवं यज्ञ की शुरुआत की जाएगी। महंत ने बताया कि प्रथम दिन मंडल प्रवेश, स्थापित देव पूजन किया गया। मंदिर पर 11-12 मई को स्थापित देवों का पूजन कर यज्ञ में यजमानों द्वारा आहुतिया प्रदान की जाएगी। 13 मई को देव पूजन के बाद गंगाजल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद यज्ञ की पूर्णाहुति कर महाप्रसादी का आयोजन होगा। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक की संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।