
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- हमने माफियाओं का अंत किया, अब न तो राज्य में कोई गैंग है और न ही सिमी नेटवर्क
रतलाम। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा बुधवार को रतलाम पहुंचे, यहां उन्होंने एक आयोजन में कहा कि, प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य में माफियाओं का अंत कर दिया है। जब से उन्होंने प्रदेश की सरकार संभाली तब से यहां कई प्रकार की गेंग काम कर रही थी। लेकिन, भाजपा सरकार की सख्ती के बाद अब राज्य में कोई भी गेंग सक्रीय नहीं है। इसके अलावा प्रदेश से सिमी नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया गया है।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
बढ़ते कोरोना को लेकर जताई चिंता
गृहमंत्री ने प्रदेश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चंता जताई। उन्होंने रतलाम के साथ साथ प्रदेशवासियों से भी कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, कोरोना के प्रति सतर्कता रखना ही सभी लोगों की जिम्मेदारी है। डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि, मास्क का इस्तेमाल हर एक को अनिवार्य रूप से करना चाहिए।
गृहमंत्री ने मांगी माफी, कहा- अगली बार ऐसी गलती नहीं होगी
आयोजन में शामिल होने से पहले गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का एक अलग रूप भी देखने को मिला। गृहमंत्री जैसे ही रतलाम पहुंचे, तो यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह 10 बजे उनका स्वागत आयोजन रखा था। मंत्री यहां सुबह 9 बजे ही पहुंच गए थे। आयोजन में उन्होंने कुछ कार्यकर्ताओं से ही मुलाकात की इसके बाद वो आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। हालांकि, बाद में जब उन्हें पता लगा कि, स्वागत कार्यक्रम 10 बजे से शुरु होना था और वो आयोजन शुरु होने के एक घंटा पहले यानी जल्दी पहुंचकर निकल आए, तो वो विधायक चैतन्य काश्यप के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने आयोजन में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं से माफी मांगी। इतना ही नहीं, मंत्री ने कार्यकर्ताओं से यहां तक कह दिया कि, अगली बार ऐसी गलती नहीं होगी।
Published on:
17 Mar 2021 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
