रतलाम

BREAKING NEWS : तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचला, सड़क पर बिखरी लाशें, मची चीख पुकार

शुरुआती जानकारी के मुताबिक 5 लोगों के शव रतलाम मेडिकल कॉलेज लाए गए.. 10 घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती  

2 min read
Dec 04, 2022

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम से बड़ी खबर सामने आई है यहां एक बेलगाम ट्रक ने मौत का तांडव मचा दिया। ट्रक ने कई लोगों को कुचला है, घटना रतलाम जिले से करीब 35 किमी. दूर सातरुंडा चौराहे की है। बता दें कि इस चौराहे से एक रास्ता रतलाम, एक उज्जैन और एक इंदौर के लिए जाता है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और सड़क पर लाशें बिखर गईं। बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फट गया था और इसलिए वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर बैठे लोगों पर चढ़ गया। ये सभी लोग बस का इंतजार कर रहे थे।

बस का इंतजार कर रहे थे, ट्रक ने कुचला

बताया जा रहा है कि ट्रक रतलाम से बदनावर जा रहा था। इसी दौरान सातरुंडा चौराहे पर चौपाटी के पास आकर तेज रफ्तार में ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर बस स्टॉप पर चढ़ गया। बस स्टॉप पर लोग बैठे हुए थे जिन्हें कुचलते हुए ट्रक आगे निकल गया और एक बाइक को भी टक्कर मारी। इस दर्दनाक घटना में मारे गए पांच लोगों के शव रतलाम मेडिकल कॉलेज लाए गए हैं जबकि जबकि 12-13 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। डिवाइडर पर बैठे जिन लोगों को ट्रक ने कुचला है वो माता जी के दर्शन करने के लिए आए हुए थे और दर्शन कर वापस घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे तभी ट्रक काल बनकर आया और उन्हें मौत की नींद सुला दिया।

घटनास्थल पर छूटा बच्चा

दुर्घटना स्थल पर एक बच्चा छूट गया था। क्लेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवँशी व एसपी अभिषेक तिवारी पहुचे व बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुचे।बच्चा घायल राखी निवासी बांगरोद का था।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई मौत के मंजर की आंखोंदेखी

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो सड़क किनारे एक किराने की दुकान पर खड़ा था। 15 से 20 लोग डिवाइडर पर बैठकर बस के आने का इंतजार कर रहे थे तभी ट्रक आया और उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गया। ऐसा लगा कि ट्रक ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और अनियंत्रित होकर भीड़ पर चढ़ गया। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई और हर तरफ खून व शव नजर आ रहे थे। लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरु किया।

घायलों की सूची..
1- राखी पति कन्हैया लाल धाकड 30 साल निवासी बांगरोद
2- विशाल पिता भंवरलाल चोरडिया 20 साल निवासी बखतगढ़
3- भागीरथ पिता धूला जी चर्मकर 81 साल निवासी घटघारा
4- ख़ुशबु पिता भंवरलाल 18 साल

5- मधु पिता शम्भु परमार 20 साल निवासी ढोलाना
6- निकिता पिता भंवरलाल चोरडिया 05 साल निवासी बखतगढ़
7- शान्ति बाईं पति शम्भूलाल चर्मकर 42 साल निवासी धोलाना
8- संगीता पति पारस 30 साल निवासी घोड़ाघाट
9- मंगल पिता गोपाल परमार 16 साल निवासी ढोलाना
10- अज्ञात महिला 35 साल

Updated on:
04 Dec 2022 06:46 pm
Published on:
04 Dec 2022 05:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर