रतलाम

#Ratlam कैमरे में रिश्वत लेते कैद हुई अस्पताल की नर्स, देखें VIDEO

कब थमेगा भ्रष्टाचारपीएम आवास में पत्नी के नाम निकाल ली राशि नर्स ने प्रसव के बाद लिए एक हजार रुपएएक मामले में नर्स ने प्रसूति के लिए रुपए लिए, कलेक्टर के निर्देश पर पद से हटाया दूसरे मामले में पंचायत सहायक सचिव ने पत्नी के नाम पर रुपए निकाले

2 min read
Dec 04, 2022

रतलाम. पीएम आवास को लेकर भले ही मुख्यमंत्री स्तर से मॉनिटरिंग हो रही है लेकिन भ्रष्टाचारी बाज नहीं आ रहे हैं। सैलाना विकास खंड में पंचायत के सहायक सचिव ने पीएम आवास की दो किश्त अपनी पत्नी के नाम से ही निकाल ली। वहीं, सैलाना विकासखंड में ही एक एएनएम ने प्रसव के लिए एक हजार रुपए वसूल लिए। कलेक्टर तक पहुंची शिकायत के बाद एएनएम को हटा दिया गया।

तुमको पता नहीं क्या कितने लगते



सरकारी योजना में किया घोटाला


बाजना जनपद के संदला गांव में रोजगार सहायक कैलाश हारी ने अपनी पत्नी सुमन हारी के नाम से पीएम आवास योजना में दो बार रुपए निकाल कर हड़प लिए। इस मामले में 10 अक्टूबर को ग्रामीणों ने शिकायत की, लेकिन अब तक जांच तक शुरू नहीं की गई। इस मामले में कैलाश ने ग्रामीणों से आवास निर्माण की मजदूरी करवाई और जॉबकार्ड भरवाकर पत्नी सहित परिवार के सदस्यों के नाम राशि का आहरण कर लिया। सुमन के नाम 1.20 लाख रुपए मंजूर किए गए व 25 हजार रुपए की पहली किश्त सैलाना स्थित एक बैंक खाते में डाली गई। मामले में जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान को शिकायत की गई, लेकिन अब तक जांच तक शुरू नहीं की गई।

तुमको पता नहीं कितने लगते

शुक्रवार को सैलाना के करीब बेड़दा में एक आदिवासी महिला लक्ष्मी पति राजू कटारा निवासी जांबुड़िया का प्रसव हुआ। एक वायरल वीडियो के अनुसार इसके लिए एएनएम नीतू खोड़े ने एक हजार रुपए ले लिए। राजू ने एक हजार रुपए देते हुए वीडियो बना लिया। जब राजू ने रुपए कितने देने सवाल किया तो नीतू ने डपटकर कहा कि तुमको पता नहीं कितने लगते है। इसके बाद एक हजार रुपए ले लिए। बेड़दा में एक माह पूर्व ही एक कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ था, जो प्रसूति के नाम पर रुपए ले रहा था। पत्रिका ने जब मामले को उजागर किया था तो स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए रुपए लेने वाले कर्मचारी को हटा दिया था। एक माह में ही इसी स्वास्थ्य केंद्र से रुपए लेने का ये दूसरा मामला सामने आया है। इस मामले में भी कर्मचारी को पद से हटा दिया गया है।

Published on:
04 Dec 2022 10:29 am
Also Read
View All

अगली खबर