10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर विशाल हाथी और घोड़े के बीच जमकर फाइट, फिर जो हुआ उसने कर दिया सबको हैरान, Video

Elephant and Horse Fight Video : जब सड़क पर उत्पात मचाते विशालकाय हाथी से भिड़ गया घोड़ा। लंबी जद्दोजहद के बाद हाथी को मैदान छोड़कर भागना पड़ा। लड़ाई के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

2 min read
Google source verification
Elephant and Horse Fight Video

सड़क पर हाथी और घोड़े के बीच फाइट (Photo Source- Viral Video Screenshort)

Elephant and Horse Fight Video :मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में एक हाथी और घोड़े के बीच हुई लड़ाई का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां सड़क पर उत्पात मचा रहे एक हाथी को एक घोड़ा जमकर सबक सिखाता नजर आया। पहले तो दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई, जिसका नतीजा भी बेहद चौकाने वाला सामने आया।

आपको जानकर हैरानी होगी, शहर में एक सफेद रंग का घोड़ा विशालकाय हाथी से भिड़ गया। इसके पीछे जानकारी ये सामने आ है कि, अपने महावत के साथ मार्ग से गुजर रहे एक विशालकाय हाथी ने अचानक ही उत्पात मचाना शुरु कर दिया। हाथी, सड़क किनारे मौजूद घरों और उसके सामान को क्षति पहुंचाने लगा। जानकारी है कि, इस दौरान हाथी ने घोड़े मालिक का भी कुछ नुकसान किया था। फिर क्या था, मालिक के नुकसान का बदला लेने उसका घोड़ा हाथी के सामने कूद पड़ा और एक के बाद एक हाथी पर हमले शुरु कर दिए। काफी देर जद्दोजहद के बाद आखिरकार हाथी को पीठ पर बैठे महावत समेत वहां से भागना पड़ा। घोड़ा भी हाथी को खदड़ने के लिए उसके पीछे-पीछे दूर तक दौड़ता नजर आया।

वायरल हुआ फाइट वीडियो

ये हैरान कर देने वाली घटना शहर में पलसोड़ा फाटे पर घटी से गुजर रहे राहगीरों के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क परअचानक ही एक हाथी और घोड़े की लड़ाई हो गई। यहां रतलाम के पलसोड़ा फटा के पास का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक नाराज घोड़ाएक हाथी को न सिर्फ कई जगहों पर काटता नजर आ रहा है, जबकि कुछ देर बाद हाथी वहां से भागता और घोड़ा उसके पीछे दौड़ लगाता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट, जारी हो सकती है गाइडलाइन, अबतक 1 मरीज की मौत

हाथी-घोड़े की फाइट से सड़क पर मचा हड़कंप

हालांकि, लोगों की भीड़ के बीच सड़क पर सबसे बड़ी राहत की बात ये रही कि, हाथी और घोड़े के फाइटिंग में किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया। हां बस, दोनों की लड़ाई में वहां पर खड़ी एक बाइक गिर गई। बताया जाता है कि घोड़ा किसी पहलवान का है। वह भी घोड़े को काबू में करने के लिए पीछे-पीछे भाग रहा है। वीडियो में कुछ भगवा रंग के वस्त्रधारी साधू भी बीच बचाव करते नजर आ रहे हैं।