11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट, जारी हो सकती है गाइडलाइन, अबतक 1 मरीज की मौत

Corona Update : कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एमपी में भी नए वेरिएंट ने पांव पसारना शुरु कर दिए हैं। हालात ये हैं कि, लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट (Photo Source- ANI)

Corona Update : देशभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश में भी इस नए वेरिएंट ने पांव पसारना शुरु कर दिए हैं। हालात ये हैं कि, यहां लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। ऐसे में सरकार जल्द कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर सकती है। संभवत: सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी हो सकती है।

दरअसल, गाइडलाइन जारी नहीं होने के कारण सरकारी अस्पतालों में अब तक कोविड की जांच शुरू नहीं की जा सकी है। जबकि, हकीकत ये है कि, बीते 6 दिनों के दौरान विशेषकर इंदौर में कोविड के 13 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है। यह संकेत करता है कि कोविड के मामलों में अभी भी वृद्धि हो रही है। इसलिए सावधानी के साथ साथ सतर्कता बरतना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- सावधान! यहां रिहायशी इलाके में घूम रहा है भालू, Video

फिर डरा रहा कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 मई तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3395 हो गई है। बीते 24 घंटे में 685 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि 1,435 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।