
रिहायशी इलाके में भालू के मूवमेंट से दहशत में लोग (Photo Source- Viral Video Screen short)
Bear Roaming Video : मध्य प्रदेश में अकसर जंगली जानवरों का मूवमेंट रिहायशी इलाकों में हो जाता है। ऐसे में कई बार जंगली जानवरों की आवाजाही आम लोगों के लिए जानलेवा तक साबित हो जाती है। ऐसा ही एक मामला सूबे के श्योपुर जिले में भी सामने आया है, जहां इन दिनों लोग एक जंगली भालू की दहशत में घरों से बाहर निकलने से तक घबरा रहे हैं।
मामला जिले के अंतर्गत आने वाले वीरपुर थाना इलाके की पांच कॉलोनी गांव का है। जहां के लोग एक भालू के खौफ में रह रहे हैं। इसकी ताजा बानगी इलाके के एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई, जिसमें भालू एक-एक करके इलाके के सभी घरों के दरवाजों और चबूतरों से होकर गुजरता और तो और कई घरों में घुसने का प्रयास करता दिखाई दिया। हालांकि, वो अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हो सका, वरना संभवत: बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू की मूवमेंट के दौरान सबसे बड़ी राहत की बात ये थी कि, जिस समय वो यहां से गुजरा, तब रात का समय होने के कारण इलाका पूरी तरह सुनसान था। जबकि, दिन से लेकर शाम तक वहां काफी चहल पहल रहती है। गनीमत रही कि, किसी इंसान के वहां न होने के चलते कोई अप्रीय घटना नहीं हुई।
Published on:
29 May 2025 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
